भाजपा पार्षद ने बच्चों के लिए लगाया वैक्सीन शिविर, 300 बच्चों को लगी वैक्सीन

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर स्कूलों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लग सकें। जनपद में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। टीकाकरण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला है। सेक्टर-1 वैशाली सन वैली स्कूल में लगभग 300 बच्चों ने इस अभियान में भाग लिया और वैक्सीन लगवाई। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि जनपद में कोरोना के मामले फिर बढऩे लगे है। कोरोना की तीसरी लहर आ रही है, हमें इसका सामना करना है। सभी बच्चों से अपील है कि वैक्सीन जरूर लगाएं। जितनी ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगेगी, उतना ही कोरोना की लड़ाई में हमें मजबूती भी मिलेगी। अपने बच्चों को वैक्सीन दिलवाने में टालमटोल ना करें। यह कोरोना सुरक्षा कवच है जो बच्चों की बेहतरी के लिए है। इसलिए घबराने या शंका करने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर में भी क्षेत्रीय पार्षद ने जनहित में वैक्सीन का कैंप लगाया था। जिससे क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन के लिए कहीं भटकना ना पड़े। बच्चों के वैक्सीन को लेकर फिर वैशाली में वैक्सीन कैंप शुरू किया है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पार्षद क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ सामजिक कार्यो को लेकर बहुत ही गंभीर रहते है। कोरोना की दुसरी लहर में भी उन्होंने सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन के साथ अस्पताल में बेड की व्यवस्था कराई थी। इस मौके पर चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति गोयल, डॉक्टर मथुरिया, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, विनोद कुमार, रेनू सिंह, पवित्रा आदि लोग उपस्थित रहे।