वैष्णो देवी में दर्शन के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य

हादसे के बाद श्राइन बोर्ड का फैसला, भीड़ रोकने पर ध्यान

जम्मू। माता वैष्णो देवी मंदिर में अब श्रद्धालुुओं के सीधे प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यात्रा के ऑनलाइन बुकिंग की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। यानी बगैर ऑनलाइन बुकिंग कराए मंदिर में दर्शन करने का मौका नहीं मिल पाएगा। मंदिर परिसर में जानलेवा हादसा होने के बाद भीड़ को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि नववर्ष पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए थे। अफवाह के कारण भगदड़ मची थी। हादसे के बाद उप-राज्यपाल और श्राइन बोर्ड एकाएक हरकत में आ गए हैं। मंदिर परिसर में भीड़-भाड़ को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति ने मौके का दौरा किया। समिति ने आमजन से घटना के विषय में वीडियो, बयान या कोई अन्य सबूत साझा करने की अपील की। इसके अलावा उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक राज भवन में आयोजित की गई।

बैठक में श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार सहित कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद उप-राज्यपाल सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को जरूरी फैसले लिए गए हैं। सौ प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर भीड़-भाड़ कम करने, भीड़ और कतारों के प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी के उचित इस्तेमाल, आरएफआईडी ट्रैकिंग करने सहित कई कदम उठाए गए हैं। श्राइन बोर्ड के सदस्य इसका क्रियान्वयन देखेंगे। घटना में जान गंवा बैठे श्रद्धालुओं के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की गई है।