गौतमबुद्ध नगर में जिला पंचायत के प्रयास से बदल रही तालाबों की सूरत

ग्रेटर नोएडा। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। तालाबों का खोया स्वरूप लौटाने और सौंदर्यीकरण के लिए काम किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 गांवों के तालाबों की सूरत बदल गई है। अमृत सरोवर योजना के तहत इन तालाबों की हालत में सुधार आया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि लौदोना गांव में तालाब का सौंदर्यीकरण शुरू कर दिया गया गया। इसके अलावा चिती गांव, छायसा व ततारपुर गांव के तालाब की दशा भी सुधारी जा रही है। गांवों में जहां पिकनिक स्पॉट विकसित होंगे, वहीं जल संरक्षण के लिहाज से भी यह कारगर साबित होगा। उधर, 15 अगस्त को 18 तालाबों में तिरंगा फहराया जाएगा।

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना है कि पानी के परंपरागत श्रोतों को उनके मूल स्वरूप में लौटाया जाए। भूमिगत जल बचाने में यह सबसे कारगर हैं। अमृत सरोवर योजना के तहत इन तालाबों के लिए 15वें केंद्रीय वित्त से फंड का इंतजाम किया गया है। इन तालाबों को 15 अगस्त तक दुरुस्त करना था। जिला प्रशासन ने महावड़, बील अकबरपुर, रामगढ़ चमरावली समेत 18 तालाबों को 15 अगस्त तक दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा। यह लक्ष्य पूरा हो गया है। इन तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उसके मूल स्वरूप में लौटाया गया। तालाब तक पानी पहुंचने का रास्ता बनाया गया ताकि भूमिगत जल रिचार्ज होता रहे। साथ ही तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया। सौंदर्यीकरण होने से गांव के लोग वहां टहल सकें। महावड़ गांव का तालाब 1.12 एकड़ में फैला है। इसको दुरुस्त करने का काम 15 जुलाई को शुरू किया गया। एक महीने से कम समय में 11 अगस्त तक इस तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया।

जिला प्रशासन ने इस पर 4.73 लाख रुपये खर्च किए हैं। तालाब के किनारे बेंच लगाई गई हैं। एक चबूतरा बनाया गया है, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सकेगा। तालाब की तार फेंसिंग की गई है ताकि लोग उसमें गंदगी ना डाल सकें। ग्रामीणों का कहना है कि अब तालाब की सूरत बदल गई है। जिला प्रशासन दूसरे चरण में 88 और तालाबों की सूरत बदलेगा। इसके बाद इन तलाबों पर काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। प्रशासन का प्रयास है कि सभी तालाबों को दुरुस्त कर दिया जाए ताकि भूमिगत जल रिचार्ज होता रहे। इस काम को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। जिला पंचायत विभाग ने भी तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया है।