ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नाला निर्माण में किया था खेल, हादसे में हुई थी 2 मजदूरों की मौत

ग्रेटर नोएडा। नाले की सफाई करते समय लेंटर गिरने से 2 मजदूरों की मौत होने के मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्राधिकरण की शिकायत पर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति को देखकर सेक्टर चाई-4 स्थित पेरीफेरल रोड के किनारे बने नाले की सफाई करवाई जा रही थी। गुरुवार की सुबह कलौंदा गांव निवासी 3 मजदूर रेहान, दिलशाद और साहिल नाले की सफाई कर रहे थे।

इसी बीच नाले का लेंटर और सर्पोटिंग दीवार भरभरा कर गिर गई थी। मलबे में दबने से मजदूर रेहान और दिलशाद की मौत हो गई थी। जबकि साहिल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-4 के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बीटा-2 कोतवाली में शिकायत की थी। प्राधिकरण का आरोप है कि नाले का निर्माण कराने वाली कंपनी द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

इसके चलते नाले की छत का लेंटर टूट कर गिर गया। बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि प्राधिकरण के प्रबंधक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।