यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में होगा बंपर निवेश: एप्पल सहित विश्व की नामचीन कंपनियां स्थापित करेंगी कंपनियां

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर जिस तरह से मल्टीनेशनल कंपनियां इच्छुक दिखाई दे रही है उससे आने वाले समय में यीडा क्षेत्र ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश का अग्रणी इकोनॉमिक जोन बनकर उभरना तय है। फरवरी में लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल समिट के दौरान यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ / ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर जिस तरह से मल्टीनेशनल कंपनियां इच्छुक दिखाई दे रही है उससे आने वाले समय में यीडा क्षेत्र ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश का अग्रणी इकोनॉमिक जोन बनकर उभरना तय है। फरवरी में लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल समिट के दौरान यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि विदेशी कंपनियां स्वयं निवेश को लेकर प्रस्ताव लेकर आ रही है। मोबाइल और आईफोन की दिग्गज कंपनी एप्पल भी यहां निवेश करने को आतुर है। एप्पल कंपनी ने निवेश को लेकर यमुना प्राधिकरण से जमीन मांगी है और निवेश का डिटेल ब्यौरा भी भेजा है। एप्पल फोन की एसेसरीज बनाने वाली तीन कंपनियां संयुक्त रूप से लगभग 2750 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में होने वाला औद्योगिक निवेश रोजगार सृजन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। यहां पर हजारों लोगों को इन कंपनियों में प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। अप्रत्यक्ष रोजगार की बात करें तो यह कहीं अधिक होगा। जापान और कोरिया की लगभग दो दर्जन बड़ी कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। जापान और कोरिया की कई बड़ी कंपनिया ग्लोबल समिट के दौरान एमओयू पर साईन करेंगी। अनुमानित रूप से कोरिया और जापान की कंपनियां 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राधिकरण क्षेत्र में करेंगी।

एप्पल फोन के लिए एसेसरीज बनाने वाली तीन कंपनियों ने निवेश करने को लेकर डिटेल प्रस्ताव भेजा है। एप्पल फोन के लिए इंक बनाने वाली कंपनी सीको एडवांस लि. द्वारा 850 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 5 एकड़ जमीन की मांगी की है। फोन के लिए कैमरा बनाने राइजो कंपनी ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा मोबाइल फोन के लिए सेफ्टी फीचर बनाने के लिए कंपनी 12 सौ करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी ने प्राधिकरण से साढ़े 7 एकड़ जमीन की मांगी की है। ईजो कारपोरेशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर व मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में भी अग्रणी कंपनी है। कंपनी के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क में भी निवेश के लिए सहमति बन चुकी है। कंपनी को मेडिकल डिवाइस पार्क में पचास एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। यह कंपनी मेडिकल डिवाइस पार्क की एंकर कंपनी होगी।

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सहित औद्योगिक निवेश की योजनाओं पर तेजी से काम कर रहा है। उसका नतीजा है कि आज यमुना प्राधिकरण उत्तर प्रदेश में निवेश करने को इच्छुक विदेशी कंपनियों यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन की तलाश कर रही है और इन कंपनियों द्वारा यहां हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसने वाली जापानी और कोरियाई सिटी में दोनों देश की दो दर्जन से अधिक कंपनियां लगभग 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी निवेश करेगी। एनटीटी ग्लोबल डॉटा सेंटर और मितशू एंड ग्लोबल लॉजेस्टिक भी हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जापान की कई कंपनियों द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क, होटल, फार्मा टेडर्स, इलेक्टिक पावर सेक्टर में निवेश को लेकर दिलचस्पी दिखाई गई है।