मेडिकल डिवाइस पार्क में चार बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश जापान दौरे के दौरान CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने दो दर्जन मल्टीनेशनल कंपनियों को दिया था यमुना सिटी में निवेश का आमंत्रण

यमुना प्राधिकरण में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में जापान की चार बड़ी कंपनी है निवेश करेंगी। यह कंपनियां अगले महीने ग्रेटर नोएडा आएंगी और मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करेंगी। इस निवेश से मेडिकल उपकरण में आत्मनिर्भरता आएगी। साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा। जापान दौरे के दौरान दो दर्जन से अधिक कंपनियों के साथ यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की बैठक हुई थी। मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के आकर्षक प्रस्ताव से कंपनियां यहां आने के लिए तैयार है।

विजय मिश्रा (उदय भूमि)
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में जापान की चार बड़ी कंपनी है निवेश करेंगी। यह कंपनियां अगले महीने ग्रेटर नोएडा आएंगी और मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करेंगी। इस निवेश से मेडिकल उपकरण में आत्मनिर्भरता आएगी। साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा। यमुना प्राधिकरण सेक्टर 28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित कर रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित हो रहे इस पार्क में 70 से अधिक कंपनियों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है। यह का अंतिम चरण में है। विदित हो कि बीते 15 अप्रैल 2024 को यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह अपनी टीम के साथ जापान गए थे। डॉ. अरुणवीर सिंह जापान से लौट चुके हैं। यहां मेडिकल डिवाइस पार्क की खूबियां से कंपनियों को अवगत कराया गया था। अब मेडिकल उपकरण बनाने वाली विश्व की चार बड़ी कंपनियों अगले महीने जून में ग्रेटर नोएडा आएगी। वह मेडिकल डिवाइस पार्क का साइट विजिट करेंगी। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण के साथ बैठक होगी।

जापान दौरे के दौरान दो दर्जन से अधिक कंपनियों के साथ यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की बैठक हुई थी। मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के आकर्षक प्रस्ताव से कंपनियां यहां आने के लिए तैयार है। सरकार की मेन पावर ट्रेनिंग इंसेंटिव, एफडीआई पॉलिसी, ईटीपी लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी सहित अन्य कई प्रकार के लाभ मिलेंगे। जिन चार कंपनियों ने निवेश को लेकर सहमति दी है, उनमें टेरूमो कारपोरेशन, ताइशो फार्मास्यूटिकल, मैनिस और फ्यूजी कंपनी शामिल है। यह सभी कंपनियां मेडिकल उपकरण बनाने वाली दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां हैं। टेरूमो कारपोरेशन कार्डियक और वैस्कुलर से संबंधित उपकरण बनाती है। एंजियोग्राफी, स्टंट, रेडियोलॉजी और ब्लड बैग, ऑक्सी जनरेटर सहित कई अन्य जीवन बचाने में काम आने वाली मेडिकल उपकरण बनाती है। केरल में इस कंपनी की एक उत्पादन इकाई भी है। ब्लड बैग बनाने वाली यह विश्व की सबसे अग्रणी कंपनियों में शामिल है। ताइशो फार्मास्यूटिकल कंपनी अंतरराष्ट्रीय कंपनी है। यह मॉनिटर, पंप सहित मेडिकल क्षेत्र में उपयोग में आने वाली कई उपकरण बनाती है। मैनिस कंपनी मेडिकल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये काम करने वाली मेडिकल उपकरण बनाती है। रोबोटिक मेडिकल उपकरण का उपयोग सूक्ष्म सर्जरी और कई तरह के इलाज में किया जाता है। फ्यूजी कंपनी जापान की दिग्गज कंपनी है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही हेल्थकेयर क्षेत्र में भी प्रतिष्ठित कंपनी है। इन चारों कंपनियों के अधिकारी जून में यमुना प्राधिकरण आएंगे।