खरीदार रहें तैयार, 2344 फ्लैटों की होगी रजिस्ट्री

यमुना विकास प्राधिकरण ने दिखाई सक्रियता

ग्रेटर नोएडा। विक्रय फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए यमुना विकास प्राधिकरण पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रहा है। इससे फ्लैट खरीदारों को राहत मिलने के साथ-साथ विभाग को भी लाभ मिलेगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने आगामी 31 मार्च तक 2344 फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने की योजना बनाई है। इसके लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उधर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रजिस्ट्री पर काम आरंभ भी कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को 129 खरीदारों की रजिस्ट्री संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की। शासन की समीक्षा के बाद विभिन्न प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हंै। यमुना प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र में 21396 फ्लैटों के निर्माण की अनुमति दी है। अब तक 5438 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो गई है। 31 मार्च तक 2344 फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि 30 जून तक 4 हजार और फ्लैटों की रजिस्ट्री प्राधिकरण कराएगा। इसके बाद शेष 9614 फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए काम शुरू होगा। दरअसल यह फ्लैट जेपी की स्पोटर्स सिटी परियोजना में हैं। इस परियोजना में या तो ढांचा खड़ा है या फिर अभी काम शुरू नहीं किया गया है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक रजिस्ट्री कराने के लिए शिविर लगवाए जाएंगे। यह शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। ये शिविर बिल्डर साइट पर लगवाए जाएंगे ताकि सभी मामलों को निपटाया जा सके। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी करीब 8 हजार फ़्लैटों की रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शिविर लगाने शुरू कर दिए गए हैं। शिविर में 129 खरीदारों के कागजात पूर्ण कर दिए गए। अब वह सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्ट्री करा सकेंगे। ये खरीदार गौर सिटी के 7 एवेन्यू, जीसी 14, स्टेलर स्प्रिंग, कासा वर्ल्ड, पंचशील ग्रीन-2, इरोज संपूर्णम, फ्रेंच अपार्टमेंट, निराला स्टेट, फ्यूजन होम, गैलेक्सी रायल, समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू परियोजनाओं के हैं। बिल्डर विभाग के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि यह काम लगातार चलेगा।