दिल्ली-जेवर एयरपोर्ट के बीच बनेगी कनेक्टिविटी

एक्सप्रेस मेट्रो के लिए मंथन, महत्वपूर्ण निर्णय

ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट और आईजीआई एयरपोर्ट को मेट्रो लिंक से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक एक्सप्रेस लाइन लाने की संभावना पर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआसी) विचार करेगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक की लाइन की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) डीएमआरसी द्वारा बनाई जाएगी। यमुना विकास प्राधिकरण ने इसकी मंजूरी हेतु शासन को पत्र लिखा है। जेवर एयरपोर्ट को समूचे दिल्ली-एनसीआर के शहरों और आईजीआई एयरपोर्ट से अच्छी कनेक्टिविटी के लिए यमुना प्राधिकरण जुटा है। जेवर और दिल्ली एयरपोर्ट को एक्सप्रेस लाइन से जोड़ने हेतु आज औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यमुना प्राधिकरण, डीएमआरसी, एलएमआरसी व यूपीएमअरसी के अधिकारी मौजूद रहे। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी के साथ हुए स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट में हवाई अड्डे को कनेक्टिविटी मुहैया कराने की जिम्मेदारी है। जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जानी है, मगर इसके आगे भी इसे दिल्ली की एक्सप्रेस मेट्रो लाइन से जोड़ने पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट की एक्सप्रेस लाइन गुजरती है। वहां से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो लाइन को एक्सप्रेस लाइन में बदला जाएगा। इसके बाद एक्सप्रेस लाइन से दोनों एयरपोर्ट जुड़ जाएंगे। इस परियोजना को कैसे मूर्त रूप दिया जाए, इसका दायित्व डीएमआरसी को सौंपा जाएगा। डीएमआरसी 2 विकल्प पर अपनी रिपोर्ट बनाएगा। पहला शिवाजी स्टेडियम से ग्रेटर नोएडा तक एक्सप्रेस लाइन का नया ट्रैक बनाया जाए। दूसरा यह कि शिवाजी स्टेडियम से जो लाइन अभी चल रही है, उसे एक्सप्रेस लाइन में बदलने की क्या संभावना है। सीईओ ने बताया कि शासन से अनुमोदन के बाद यह कार्य डीएमआरसी शुरू करेगा। 2 माह के भीतर फिजबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी। इस लाइन की पहले डीपीआर बन चुकी है। उसमें 25 स्टेशन प्रस्तावित थे, मगर एक्सप्रेस लाइन बनने से स्टेशनों की संख्या 5 से 6 रहेगी।