सीईओ रितु माहेश्वरी ने औचक निरीक्षण किया

व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को सड़कों, नालों एवं शौचालयों की साफ-सफाई के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। ग्राम हरौला सेक्टर-6 में नाले की सफाई संतोषजनक पाई गई, मगर फ्लोटिंग मैटेरियल रोकने के लिए लगाए गए बंबू नेट ठीक प्रकार से नहीं लगे थे। इस कारण फ्लोटिंग मैटेरियल कलवर्ट के भीतर जा रहा था। इस पर सीईओ ने सभी स्थानों पर बंबू नेट ठीक प्रकार से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ड्रेन की बेहतर तरीके से सफाई करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। ड्रेन में कम से कम बदबू रहे, इसके लिए तकनीक का इस्तेमाल हो। ग्राम हरौला में काफी संख्या में गोवंश मिलने पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर की। सभी गौवंश को सेक्टर-135 गौशाला एवं निर्माणाधीन शनि मंदिर गौशाला में भेजने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गौवंश को सड़कों पर खुला छोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रशासन की एलएमसी वाली भूमि पर नियमानुसार अस्थाई डेयरी मालिक को आवंटित करने की संभावनाओं के मद्देनजर भू-विभाग को भूमि उपलब्ध कराने हेतु जनस्वास्थ्य विभाग को डेयरी मालिकों को अस्थाई डेयरी फार्म खोलने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। सीईओ ने सेक्टर-52 में प्राधिकरण द्वारा क्रय की गई एवं संचालित नई सुपर सकर मशीन से कलवर्ट की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। कार्य के दौरान सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सीईओ ने सेक्टर-34 एवं 35 का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने शहर में निर्माणाधीन ई-साइकिल डॉकिंग स्टेशन के निर्माण में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर की। निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।