दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट

विचार-विमर्श के बाद एनएचएआई की सैद्धांतिक सहमति

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए काफी समय से कोशिशें चल रही हैं। यह कोशिशें अब रंग लाती दिखाई दे रही हैं। अच्छी खबर यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। दिल्ली में आयोजित अह्म बैठक पर इस मुद्दे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। यानी अब योजना के अनुसार जल्द काम शुरू हो जाएगा। भविष्य में इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आना-जाना राहत भरा हो सकेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इस माह इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की नींव रखी जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संयुक्त रूप से इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाना है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर काफी समय पहले विचार-विमर्श किया गया था। इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई थी, मगर इस काम में अड़चन भी सामने आ रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हरियाणा के बल्लभगढ़ में यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ी जानी है। एनएचएआई द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा।

दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जनपद गौतमबुद्ध नगर के नजदीक बल्लभगढ़ (हरियाणा) से होकर गुजरता है। बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट तक सड़क का निर्माण कर एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की प्लानिंग की गई है। इसके मद्देनजर 31 किमी लंबी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। सड़क का 24 कि.मी. हिस्सा हरियाणा की सीमा में तथा 7 किमी भाग उप्र में होगा। हरियाणा की सीमा में सड़क के लिए भूमि की खरीद एनएचएआई द्वारा की जाएगी। जबकि राज्य की सीमा में भूमि खरीद उप्र सरकार करेगी। बाद में एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण किया जाएगा। उधर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) और दिल्ली एयरपोर्ट भी एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे।

दोनों एयरपोर्ट के मध्य की दूरी लगभग 123 किलोमीटर है। यह दूरी 55 मिनट में पूरी हो सकेगी। दोनों एयरपोर्ट को एक-दूसरे से कनेक्ट करने का एक और विकल्प तैयार होगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। उधर, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के चेयरमैन डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से जोड़ने की अड़चन दूर हो गई है। इसके लिए एनएचएआई ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। सड़क के 31 किलोमीटर हिस्से का निर्माण एनएचएआई करेगा। हरियाणा के हिस्से की भूमि भी एनएचएआई खरीदेगा।