दिनेश शर्मा व प्रेमचंद शर्मा ने दी टॉपर अक्षित शर्मा को बधाई

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हो चका है। गौतमबद्धनगर में दादरी क्षेत्र में स्थित खेडा धर्मपरा के एसआरएस स्कल के छात्र अक्षित शर्मा ने 600 में से 557 अंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है। अक्षित का सपना है कि वह आईआईटी की परीक्षा पास कर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करे। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए गणित और सांस विषय से उनका खासा लगाव है। भाजपा दादरी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा प्रधान एवं नगर निगम कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अक्षित शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि अक्षित ने हमारे क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जनपद का नाम रौशन किया है। हमारी युवा पीढ़ी के लिए अक्षित प्रेरणा श्रोत है। जिस तरह अक्षित ने पूरी मेहनत और लग्र से यूपी बोर्ड परिक्षा में 600 में से 557 अंक हासिल किया है। वह गर्व की बात है।

उन्होंने कहा मुश्किलों से जूझकर सफलता की पहली सीढ़ी की पार की है। सफलता यूंही किसी को नही मिलती है। सफलता के लिए इंसान को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मुश्किलों का सामना करने के बाद ही हमें कामयाबी मिलती है। जिसका उदाहरण खुद अक्षित शर्मा है। अक्षित ने जिस तरह पढ़ाई में अच्छे अंक लाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ मेहनत की है, उसी का परिणाम है कि वह आज टॉप टेन में उसका नाम शामिल हो चुका है। दिनेश शर्मा ने कहा अक्षित शर्मा के सपने को पूरा करने के लिए हमारा भी पूरा सहयोग रहेगा। बता दें कि अक्षित शर्मा के परिवार में माता पिता, दादी, दो ताऊजी, चाचा सहित 16 सदस्य हैं। वह दो भाई है, छोटा भाई कक्षा सात में एसआरएस स्कूल में ही पढ़ता है। माता शीतल शर्मा गृहणी है, पिता जितेन्द्र शर्मा एकटेंट का व्यवसाय करते हैं।

वहीं अक्षित शर्मा ने बताया कि हमारा परिवार संयुक्त परिवार है। मगर हमारी पढ़ाई को लेकर परिवार में कोई भी किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतता है। परिवार में अनुशासन बहुत मायने रखते है। उन्हीं अनुशासन के चलते ही आज मैं इस मुकाम पर पहूंच सका हूॅ। संयुक्त परिवार हमारी कमजोरी नहीं बल्कि हमारी ढाल है। परिवार के लोग हमेशा से ही पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर है, बीच-बीच में हौसला भी बढ़ाते है। उन्होनें बताया वह रोजाना छह घंटे पढ़ाई करते थे। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। पढ़ाई से जुड़ी कोई समस्या होने पर यूट्यूब पर देखकर समझा। अब आगे चलकर आईआईटी की परीक्षा पास कर इंजीनियर बनेंगे।