सुविधाएं बढ़ाएगा जिला पंचायत, तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, गांव में बनेगा ओपन जिम

ग्रेटर नोएडा। जिला पंचायत विभाग ने तालाबों की खूबसूरती बढ़ाने पर ध्यान दिया है। इसके तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ कराया गया है। लौदोना गांव में सोमवार को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य की शुरूआत की गई। इसके अलावा गांव के खेल मैदान में ओपन जिम बनाया जाएगा। इन कार्यों पर 1.65 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। जिला पंचायत विभाग ने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।

जेवर विधान सभा क्षेत्र के लौदोना गांव में सोमवार को तालाब के काम का की शुरूआत कराई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने इसकी शुरूआत कराई। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि लौदोना गांव में 22 हजार वर्ग मीटर में फैले तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

गांव के खेल मैदान में ओपन जिम का भी निर्माण होगा ताकि युवाओं को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया। इससे गांव में रोशनी का इंतजाम हुआ है। इन कार्यों पर 1.65 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। इस मौके पर सतपाल तालान, कृष्ण कुमार, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।