जीबीयू में घुड़सवारी प्रतियोगिता आरंभ

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में नेशनल इक्वेस्ट्रियन टेंट पेगिंग चैम्पियनशिप किक का शुभारंभ हो गया है। यह घुड़सवारी प्रतियोगिता 14 मार्च तक चलेगी। द पेंटा ग्रैंड-2021 के पहले चरण की शुरुआत नेशनल इक्वेस्ट्रियन टेंट पेगिंग के साथ हुई। प्रतियोगिता को 2 श्रेणी में बांटा गया है। इसमें नींबू और खूंटी तम्बू पेगिंग में प्रतियोगिता कराई गई। इसके अलावा एक टीम तलवार की भी शामिल की गई। संयोजक अफसर अहमद ने बताया कि घुड़सवार प्रतियोगिता में भारतीय नौसेना, असम राइफल्स, प्रेसिडेंट्स बॉडी गार्ड, पंजाब सहित कुल 23 टीमें पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, 61वीं कैवलरी, हरियाणा पुलिस, गुजरात टीम, पश्चिमी कमांड, नॉर्दर्न कमांड, पाथवेज नोएडा आदि ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आरएफएनआई असम राइफल्स के दिनेश कुमार जीके ने लेमन और टेंट पेगिंग में स्वर्ण पदक जीता है। जबकि 61 केवलारी से एलईडी एहसान खान और हरियाणा से एएसआई संदीप कुमार ने मुकाबला जीता। उन्होंने बताया कि नेशनल इक्वेस्ट्रियन टेंट पेगिंग प्रतियोगिता द पेंटा ग्रैंड का एक हिस्सा है। उद्घाटन समारोह में प्रबंध निदेशक कुबेर समूह के कुबेर सिंह वैद्य ने बताया कि वह कुबेर को भारत के इक्वेट्रियन फेडरेशन और भारत के साथ जुड़ने पर गर्व महसूस करते हैं। यह खेल तेजी से पुस्तक और अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए घरों में पहुंच रहा है। पहले दिन देश के कुछ बेहतरीन घुड़सवारों के बीच रोमांचक लड़ाई देखी गई।