आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने अध्यासियों एवं सब इंस्पेक्टरों कसे पेंच

चीनी मिल में 10 नवंबर तक सीसीटीवी स्क्रीन, मोबाईल में जीपीएस, वाहनों में डिजीलॉक लगाने के निर्देश

नोएडा। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में शनिवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन सुनील मिश्रा द्वारा मेरठ जोन के सभी उप आबकारी आयुक्त एवं मेरठ जोन में स्थित चीनी मिलों में कार्यरत उप आबकारी निरीक्षकों एवं चीनी मिल के अध्यासियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक में आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने बैठक में अध्यासियों एवं सब इंस्पेक्टरों के पेंच कसते हुए उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही होगी। प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने चीनी मिल के अध्यासियों को निर्देश दिये गये कि सभी चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षकों के कार्यालय में 10 नवंबर तक सीसीटीवी स्क्रीन, मोबाईल फोन में जीपीएस सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने एवं शीरे का परिवहन कर रहे वाहनों में डिजीलॉक अनिवार्य रुप से लगवा लें।

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने कहा कि चीनी मिलों के शीरा लोडिंग प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगा हो तथा चीनी मिलों में लगाये गये सभी कैमरे क्रियाशील हो। इसके अतिरिक्त चीनी मिलों के अध्यासियों को मासकिलोमीटर लगवाने एवं चीनी मिलों की निर्धारित शीरा संचय क्षमता को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन सुनील मिश्रा ने चीनी मिलों में कार्यरत उप आबकारी निरीक्षकों एवं चीनी मिल के अध्यासियों को निर्देश दिए कि अवैध रुप से शीरा बेचने वालों पर सख्ती बरती जाए। साथ ही शीरा लोडिंग प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा जल्द से लगाया जाए। जिससे पारदर्शिता बनी रहें। चीनी मिल में सीसीटीवी स्क्रीन, मोबाईल फोन में जीपीएस सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करना बेहद जरुरी है।

शीरे का परिवहन कर रहे वाहनों में डिजीलॉक लगवाएं। जिस पर वाहन चालक अपने स्मार्टफोन के जरिए कभी भी और कहीं से भी अपने विभिन्न तरह के कागजात को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। साथ ही जरूरत पडऩे पर वे उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं और उन्हें एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर शेयर भी कर सकते हैं। आबकारी सब इंस्पेक्टर भी अपने मोबाइल में जीपीएस सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल कर लें। साथ ही कार्यालयों में भी सीसीटीवी स्क्रीन जरुरी है। बैठक में उप आबकारी आयुक्त आरके शर्मा मेरठ, राजेश सिन्हा मुरादाबाद, शैलेन्द्र राय सहारनपुर समेत चीनी मील के अधिकारी उपस्थित रहे।