बिल्डरों के सताए फ्लैट खरीदारों को मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा। फ्लैट ऑनर्स को राहत दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भरसक प्रयास कर रहा है। बिल्डरों के सताए फ्लैट खरीदारों के हित में विभाग ने अह्म निर्णय लिया है। इसके तहत 5 और बिल्डर प्रोजेक्ट के खरीदारों को हक दिलाने के लिए विचार-मंथन किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के निर्देश पर फ्लैट खरीदारों की समस्याओं का समाधान करने को बिल्डर, खरीदार व प्राधिकरण की बैठक हो रही हैं। ओएसडी (बिल्डर) संतोष कुमार के मुताबिक 26 अगस्त को विक्ट्री वन प्रोजेक्ट सेक्टर-12 के खरीदारों और इंटेलेक्ट प्रोजेक्ट प्रा. लि. के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। 27 अगस्त को टेकजोन फोर स्थित हिमालय प्राइड प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों और हिमालय रीयल एस्टेट प्रा. लि. कंपनी के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। इसी क्रम में 2 सितंबर को सेक्टर-2 स्थित इरोज संपूर्णम के फ्लैट खरीदारों और अजय इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।

3 सितंबर को देविका गोल्ड होम्स सेक्टर-1 के खरीदारों और बिल्डर प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा का कार्यक्रम है। तदुपरांत 6 सितंबर को पंचशील ग्रीन-टू सेक्टर-16 के खरीदारों और बिल्डर प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। ओएसडी ने बताया कि यह बैठक दोपहर साढ़े 3 बजे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि पर अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से 8 से 10 खरीदार बैठक में हिस्सा ले सकेंगे।