ग्राम पंचायत बिसाहड़ा में 220 मीटर सीसी रोड़ का शिलान्यास

-गांवों की तस्वीर बदलने में जुटे युवा जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में जिला पंचायत के प्रयास से तालाबों की सूरत बदलने लगी है और गांवों में भी विकास की गंगा बहाने के लिए कवायद तेज कर दी है। जिला पंचायत के वार्ड-1 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिसाहड़ा में सीसी कार्य का शिलान्यास किया गया। मनोज शिशौदिया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने सोमवार को संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर विधिवत सीसी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही बिसाहड़ा में जिला पंचायत द्वारा निर्मित कराये जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने निरीक्षण किया।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि करीब 18 लाख रुपए की लागत से 220 मीटर सीसी रोड़ का निर्माण कराया जा रहा है। जो कि जल्द ही पूरा हो जाएगा। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या बाकी ना रहे तथा नाली, सड़क निर्माण के जो भी कार्य हैं उनको प्राथमिकता से पूरा कराने का उनका लक्ष्य है। शासन की नितियों को धरातल पर लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सीसी कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।

साथ ही अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों के किनारे पौध लगाने, प्रकाश तथा बैठने की व्यवस्था किया जाएगा। इसके लिए अधिक से अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य पूर्ण कराने के प्रयास किए जा रहे है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

क्रांतिकारी रूप से गांव की व्यवस्था में सुधार लाना चाहते हैं। इससे गांवों को विकास का मॉडल बन सके। उन्होंने कहा कि जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। अमृत सरोवर योजना के तहत 5 तालाबों का 70 फिसद काम पूरा हो चुका है। काम में तेजी लाने के लिए संबधित ठेकेदार को निर्देश दिए गये है। इस मौके पर मास्टर तेजवीर, बाबा राज सिंह, वीरपाल, ऋषिपाल, ग्राम प्रधान नरेंद्र फौजी, सत्येन्द्र राणा, प्रशांत गुप्ता सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहें।