एचआईएमटी आईटी डिपार्टमेंट द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन

-फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने की मस्ती, परफार्मेंस से जीता दिल

ग्रेटर नोएडा। हरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एचआईएमटी) के आईटी डिपार्टमेंट द्वारा फ्रेशर पार्टी (आरंभ) का आयोजन किया गया। जिसमे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पुराने छात्रों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने द्वीप प्रज्वलन के साथ किया। इस उपलक्ष्य मे संस्थान के चेयरमैन ने टॉपर छात्र छात्राओं को दी जाने वाली विशेष स्कॉलरशिप की भी घोषणा की। संस्था के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टी दुहन ने छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी।

डिपार्टमेंट के हेड नरेंद्र उपाध्याय ने छात्र-छात्राओ को दी जाने वाली सुविधाओं शिक्षण व्यवस्था तथा प्लेसमेंट के बारे मे बताया। मिस्टर और मिस फ्रेशर का चुनाव कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद हुआ। इसमें डांसिंग, सिंगिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, इंट्रोडक्शन राउंड आदि शामिल थे। इन सभी में कंटेस्टेंट के बीच टफ फाइट हुई। सभी ने अपने टैलेंट का परिचय देते हुए जजेज का इम्प्रेस किया। वहीं कॉलेज की छात्राओं ने अपने मधुर स्वर से वहां मौजूद लोगों की खूब तालियां बटोरी। संस्था के सचिव अनिल बंसल ने कार्यक्रम में चुने गए मिस्टर फ्रेशर अंकित सिंह एवं मिस फ्रेशर नेहा (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन), मिस्टर फ्रेशर आयुष पांडेय एवं मिस फ्रेशर ज्योति (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) को उपहार देकर सम्मानित किया तथा भविष्य मे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में आत्म विश्वास बढ़ता है। उनमें बोलने की क्षमता का विकास होता है जो उन्हें कॉम्पीटिटिव वर्ल्ड में जरूरी है। बच्चो ने बहुत से सांस्कारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संस्था के डायरेक्टर डॉ नीरज शर्मा ने चुने गए मिस्टर फ्रेशर एंड मिस फ्रेशर को बधाई दी एवं सभी पुराने छात्रों की कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की।

उन्होंने नवागन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य आपका बेहतर करियर बनाना, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लगन से आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम मे समूह के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।