गांवों में विकास कार्यों का फीडबैक लेगा ग्रेनो प्राधिकरण

नोडल अधिकारियों के जारी किए गए संपर्क नंबर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण अपने अधीन गांवों के समुचित विकास के लिए प्रयासरत हैं। गांवों में तालाबों व नाली की सफाई, जल निकासी, पथ प्रकाश, पेयजल आपूर्ति इत्यादि से संबंधित कार्य कराए गए हैं। प्रत्येक गांव के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां के नोडल अधिकारियों के नंबर जारी कर ग्रेनो प्राधिकरण ने आमजन से फीड बैक मांगा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने गांवों में तालाबों की सफाई, जलभराव, जल निकासी, नाली की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आपूर्ति एवं जलापूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में एसीईओ दीपचंद्र, ओएसडी सचिन कुमार सिंह, ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला, जीएम परियोजना एके अरोड़ा, केआर वर्मा, श्रीपाल सिंह, एके जौहरी, सलिल यादव आदि मौजूद रहे। विभागों के प्रमुखों ने बताया कि सप्ताहभर से गांवों में तालाबों की सफाई, जलभराव, जल निकासी, पथ प्रकाश, जलापूर्ति आदि के कार्य कराए जा रहे हैं ताकि बारिश के समय जलभराव एवं गंदगी न हो। इस पर सीईओ ने कहा कि गांवों में कराए जा रहे कार्यों का फीडबैक ग्रामीणों से भी लिया जाए ताकि यह पता चल सके कि कार्म्य किस स्तर पर कराए गए हैं। सीईओ के आदेश के बाद परियोजना विभाग के 8 वर्क सर्किल के 2-2 गांव के नोडल अधिकारी के नाम सार्वजनिक किए गए हैं ताकि वहां के ग्रामीण कराए रहे कार्यों का फीडबैक दे सकें। परियोजना विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी 2 सप्ताह तक गांवों में तालाबों की सफाई, जल भराव, जल निकासी, साफ-सफाई की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आपूर्ति एवं जलापूर्ति आदि की व्यवस्थाएं सुचारु करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। इस दौराना जिन गांवों में कार्य कराए जा रहे हैं, वहां के नाम एवं अन्य जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की जाएगी।