ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर से मांगा रोडमैप

फ्लैट खरीदारों की शिकायत पर सीईओ गंभीर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण निरंतर प्रसासरत है। इसके चलते विभाग ने शनिवार को ऐश्वर्यम सोसाइटी के नागरिकों की शिकायत पर बिल्डर से समस्याओं को हल करने का रोडमैप 2 सप्ताह के भीतर मांगा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के निर्देश पर फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को हल करने के लिए बिल्डर सेल लगातार बैठक कर रहा है। अवकाश होने के बावजूद शनिवार को ओएसडी (बिल्डर) संतोष कुमार ने वॉलरॉक इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट ऐश्वर्यम सोसाइटी के नागरिकों और बिल्डर प्रतिनिधि के साथ बैठक की। खरीदारों ने बताया कि बिल्डर ने सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया है। नागरिकों की शिकायत पर अग्निशमन विभाग की टीम जांच भी कर चुकी है।

विभाग ने अग्निशमन उपकरण को एक माह में दुरुस्त करने का समय दिया है। नागरिकों ने बताया कि एसटीपी भी कम क्षमता का है। उसका संचालन भी ठीक से नहीं हो रहा। इस पर विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) संतोष कुमार ने प्राधिकरण को टीम भेजकर जांच कराने को कहा है। खरीदारों ने डबल बेमसेंट पार्किंग की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी ठीक न होने की भी शिकायत की। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी ठीक नहीं है। सोसाइटी से निकलने वाले कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं है, जिससे बेसमेंट में गंदगी फैली रहती है। ओएसडी संतोष कुमार ने बिल्डर से इन सभी समस्याओं को हल करने का रोडमैप 2 सप्ताह में बनाकर देने को कहा है। नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं।