तिलपता में भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रैन बसेरा तैयार, कोरोना से बचाव के भी इंतजाम

ग्रेटर नोएडा। सर्द मौसम में मुसाफिरों और बेघर जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हरसंभव बंदोबस्त कर रहा है। कड़ाके की ठंड में में रात में कोई मुसाफिर परेशान न हो, इसके लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की जा रही है। इसके मद्देनजर अब तिलपता करनवास गांव के पंचायत सभा कक्ष में रैन बसेरा बनाया गया है। यह पांचवा रैन बसेरा है। इसमें भी 25 बेड का प्रबंध किश गया है ताकि गरीब-बेसहारा ठंड में परेशान न हों। ग्रेटर नोएडा में किसी गरीब-बेसहारा को रात की ठिठुरन से परेशानी न हो, इसके मद्देनजर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए थे। प्रोजेक्ट विभाग ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो-दो रैन बसेरा पहले ही बना दिए हैं।एक और रैन बसेरा तिलपता करनवास से दादरी रोड पर स्थित इंटर कॉलेज के पास बने सभा कक्ष में बनाए हैं। महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा के मुताबिक रैन बसेरा में 25 बेड के इंतजाम किए गए हैं। कोरोना को देखते हुए मास्क व सैनिटाइजर का भी इंतजाम है।

अलाव की भी व्यवस्था की गई है। जरूरतमंद लोग यहां आकर रात गुजार सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह, एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी आदि ने रैन बसेरा में इंतजामों का जायजा लिया। एसीईओ दीप चंद्र ने ग्रेनोवासियों से अपील की है कि अगर कोई जरूरतमंद दिखे तो उसे रैन बसेरा जरूर भेज दें। ऐसे व्यक्ति की सूचना प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर-0210-2336046, 47, 48 व 49 पर भी दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम भी उसकी मदद करेगी।