बच्चो ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे

-प्रभु यीशु के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत: पूनम गौतम

गाजियाबाद। पी ब्लॉक प्रताप विहार गौतम पब्लिक सी. सै. स्कूल में शुक्रवार को प्रभु यीशु का अवतरण दिवस को क्रिसमस डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया। बच्चो ने सांताक्लाज बनकर एक दूसरे को उपहार दिया। वही कैरोल संगीत और नृत्य की प्रस्तुति कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालयों में झांकियां सजाई गईं और कैरोल सिंगिं हुए। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और इंटर हाऊस काम्पीटीशन भी आयोजित किया गया। जिसमें शक्ति हाऊस प्रथम, समृद्धि हाऊस द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर प्रेरणा व प्रगति हाऊस रहे। सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंच का संचालन गुणित तथा करण सारस्वत ने किया। अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से क्रिब की रचना कर प्रभु यीशु के जन्म के दिव्य वातावरण को साकार करने का प्रयास किया गया। इस दौरान बच्चों से स्वच्छता का भी सदेंश दिया।स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रिसमस डे पर बच्चों में टॉफी और मिठाईयों बांटी गयी। विजेता विधार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मन्नित किया गया। प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने प्रभु यीशु के जीवन पर विधिवत प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर ही विश्व में सुख-शांति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा प्रभु यीशु का संदेश है कि हम एक दूसरे से प्रेम करें, दूसरों को क्षमा करें, जो भूखे व परेशान हैं उनकी हर कदम पर मदद करें। प्रभु यीशु का मानना था कि पीडि़त मानवता की मुक्ति के बिना शांति की कतई कल्पना नहीं की जा सकती है। डायरेक्टर, उपप्रधानाचार्या तनूजा ने कहा प्रभु यीशु ने हमें सेवा का जो मार्ग दिखाया है, हमें उस मार्ग का अनुकरण करने की जरूरत है। प्रभु यीशु ने अपने दुश्मनों से प्यार करने, एक दूसरे को क्षमा करने, गरीबों की मदद करने और अन्याय से लडऩे की शिक्षा दी। यीशु ने इस दुनिया में जन्म लिया ताकि वे इंसान को अपने पापों से बचा सकें। पूरी मानवता के पापों को खुद पर ले लिया। समाज को प्रभु यीशु की शिक्षा का पालन करना चाहिए। इस दौरान एकेडमिक हेड चेतन शर्मा तथा विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।