खाना डिलीवर न होने पर होटल मालिक की हत्या

ग्रेटर नोएडा। हाउसिंग सोसाइटी में होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर 2 हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। वारदात का कारण समय से खाना डिलीवर न होने पर उभरा विवाद बताया गया है। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसाइटी में मंगलवार की देर रात यह वारदात प्रकाश में आई है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि मित्रा सोसाइटी में होटल मालिक सुनील कुमार का देर रात करीब एक बजे स्वीगी पर खाना आर्डर करने वाले 2 युवकों के साथ विवाद हो गया था। इस बीच आरोपियों ने पिस्टल से सुनील के सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सुनील ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी में आरोपियों की पहचान हो गई। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्रेटर नोएडा जोन की 3 पुलिस टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने होटल मालिक सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वारदात की असल वजह स्पष्ट होने की उम्मीद है। उधर, वारदात के बाद सोसाइटी में सनसनी फैल गई। जनपद गौतमबुद्ध नगर में होटल मालिक और ग्राहकों के बीच पहले भी विवाद प्रकाश में आते रहे हैं।