शौचालयों में मिलेंगी सुविधाएं, कमेटी का गठन

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर के सभी शौचालयों को एकरूपता प्रदान की गई थी। वहां एसबीएम पैरामीटर के अनुरूप सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। शहर के शौचालयों में सुविधाएं निरंतर बनाए रखने के लिए नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार कमेटी गठित की गई है। सभी शौचालयों में एसबीएम पैरामीटर्स के अनुसार सुविधाएं बरकरार रखने के लिए इस कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होती रहे।

शहर में शौचालय की व्यवस्था को व्यवस्थित करने को नगरायुक्त कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसबीएम के तहत शौचालयों में 28 पैरामीटर्स बने रहें, इसके चलते कमेटी का गठन किया गया। सभी एसएफआई अपने-अपने जोन में शौचालयों का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। नगरायुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश तथा अपर नगरायुक्त एवं वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रमोद कुमार को प्रत्येक सप्ताह में समस्त शौचालय को मेंटेन की कार्यवाही आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी शौचालय में 28 पैरामीटर्स के अनुसार सुविधाएं नहीं मिलती हैं तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा शौचालयों की बेहतर सुविधाओं के लिए नगर निगम का आभार व्यक्त किया था। उसी को बरकरार रखने के लिए टीम का गठन किया गया है ताकि शहरहित में नगर निगम अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके।