गाजियाबाद में सुबह-सुबह 5 की मौत

-मूसलाधार बारिश के बीच करंट का कहर 

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर में मूसलाधार बारिश के बीच बुधवार को बेहद दुखद घटना प्रकाश में आई है। राकेश मार्ग पर बारिश के कारण एकत्र पानी में करंट उतरने से 5 नागरिकों की मौत हो गई। इस हादसे से एकाएक हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, नागरिकों में विद्युत विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।

शहर में बुधवार की सुबह तेज बारिश शुरू हो गई थी। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सिहानी गेट थानांतर्गत राकेश मार्ग पर तेन सिंह पैलेस के पीछे गली में बारिश का पानी भर गया था। पानी में करंट उतर आया। वहां से गुजरने पर 5 नागरिक करंट की चपेट में आ गए। ऐसे में चीख-पुकार मचने पर आस-पास के नागरिक वहां आ पहुंचे। गंभीर रूप से झुलसे सभी व्यक्तियों को तत्काल नजदीक के सुदर्शन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है।

करंट की चपेट में आने से शुभी (3) पुत्री राजकुमार, जानकी (35) पत्नी राजकुमार, सिमरन (11) पुत्री विनोद कुमार व लक्ष्मी शंकर (24) पुत्र बद्री के अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत होने की खबर मिली है। यह सभी राकेश मार्ग के रहने वाले थे। नागरिकों ने पुलिस को बताया कि तेन सिंह पैलेस के पीछे एक दुकान पर टीन शेड के ऊपर तारों का जाल फैला है। आशंका जाहिर की गई है कि इन जर्जर तारों में से कोई तार टूटकर टीन शेड के संपर्क में आ गया। नतीजन सड़क पर पानी में करंट उतर आया।

उधर, सिहानी गेट थानाध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय का कहना है कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राकेश मार्ग पर इस घटना के बाद से नागरिकों में विद्युत विभाग के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में पुराने एवं जर्जर तारों की वजह से जानलेवा हादसे का खतरा हमेशा कायम रहता है। इसके बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता।