आईआईए की पहल, उद्यमियों को मिलेगा सिडबी की योजनाओं का लाभ

ग्रेटर नोएडा। स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट ऑफ इंडिया (एसआईडीबीआई) द्वारा छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उचित ब्याज की दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने इस संबंध में सिडबी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों को सिडबी की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को आईआईए व सिडबी द्वारा सीएफ सी बिल्डिंग में मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सिडबी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस संबंध में आयोजित बैठक में सिडबी के उप-महा प्रबंधक अभिषेक कुमार एवं आईआईए के चेयरमैन जे.एस. राणा, राकेश बंसल एवं सरबजीत सिंह आदि मौजूद रहे। आईआईए ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन (न्यू टेक्रोलोजी) जेड रहमान ने बताया कि जो भी उद्यमी सिडबी की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वह प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आमंत्रित हैं। उन्हें योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ-साथ लाभ भी मिल सकेगा।