जेवर एयरपोर्ट : फिजिबिलिटी और डीपीआर तैयार, यमुना प्राधिकरण को सौंपी जाएंगी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) की फिजिबिलिटी और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है। दोनों रिपोर्ट पंद्रह जुलाई को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा सौंप दी जाएंगी। इस दौरान डीएमआरसी के अधिकारी प्रजेंटेशन भी देंगे। जेवर एयरपोर्ट मेट्रो के लिए जेवर से नई दिल्ली तक नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 72 किमी की होगी। जेवर एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जोरों पर काम चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो रेल के माध्यम से नई दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाना है।

इसके लिए जेवर से नई दिल्ली तक नया कॉरिडोर प्रस्तावित है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने फिजिबिलिटी और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का दायित्व दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को सौंप रखा है। डीएमआरसी ने पूर्व में ट्रैफिक रिपोर्ट सौंप दी थी। अब फिजिबिलिटी और डीपीआर रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को मिलनी है।

बताया गया है कि डीएमआरसी द्वारा पंद्रह जुलाई को दोनों रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सौंप दी जाएंगी। यह कॉरिडोर दो चरण में बनाया जाएगा। पहला चरण जेवर से नॉलेज पार्क 2 तक बनना है। पहले चरण में काम हो गया है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क टू से नई दिल्ली तक कॉरिडोर बनेगा। डीपीआर मिलने के बाद यमुना प्राधिकरण इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार को भेजेगा।