विभिन्न खूबियों से सुसज्जित होगा अपैरल पार्क, उद्यमियों को मिलेंगी मनपसंद सुविधाएं

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में प्रस्तावित अपैरल पार्क विभिन्न खूबियों से सुसज्जित होगा। वहां उद्यमियों को एक स्थान पर सभी जरूरी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी। इससे उद्यमियों के लिए कारोबार करना ज्यादा आसान रहेगा। अपैरल पार्क के आस-पास बाजार और श्रमिकों के ठहरने को आवास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-29 में अपैरल पार्क विकसित किया जाना है। अपैरल पार्क में पांच एकड़ में कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से 28 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसका निर्माण अपैरल पार्क के आवंटी कराएंगे। यूपी के औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार और यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ कुछ समय पहले अपैरल पार्क के आवंटियों ने मीटिंग की थी। इस दौरान आवंटियों से सुविधाओं की बावत जानकारी ली गई। ऐसे में उद्यमियों ने अपना पक्ष प्रमुखता से रखा। उद्यमियों की डिमांड पर विचार कर अधिकारियों ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अपैरल पार्क में 5 एकड़ में कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण पहले ही निशुल्क जमीन दे चुका है। सीएफसी बनाने के लिए राज्य सरकार 15 करोड़ और केंद्र सरकार 13 करोड़ रुपये देगी। इसका निर्माण आवंटी कराएंगे।

इस सेंटर में यहां आने वाले उद्यमियों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। इस कॉमन फैसिलिटी सेंटर में प्रयोगशाला, कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी के लिए जगह आदि तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उद्यमियों ने बताया कि अपैरल पार्क में श्रमिकों की संख्या अधिक रहेगी। उनके रहने का भी इंतजाम होना चाहिए। बाजार की उपलब्धता होनी चाहिए। 40 एकड़ में बाजार विकसित किया जाएगा। इसके अलावा इस सेक्टर के आसपास आबादी के भूखंड भी आवंटित किए गए हैं। इसमें 50 प्रतिशत व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति होती है।