मेडिकल डिवाइस पार्क : यमुना प्राधिकरण ने लॉन्च की महत्वपूर्ण योजना

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में महत्वकांक्षी मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना आखिरकार लॉन्च हो गई है। सोमवार को इस योजना को लॉन्च कर दिया गया। पहले चरण में 85 भूखंड का आवंटन किया जाएगा। उत्तर भारत का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क मे केंद्र सरकार की भी काफी दिलचस्पी है। इस प्रोजेक्ट में 3800 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। इसके अलावा 15000 जरूरतमंदों को रोजगार मिल पाएगा। यह प्रोजेक्ट देश-विदेश में यीडा क्षेत्र को नई पहचान दिलाने में सहायक होगा।

उधर, यमुना प्राधिकरण ने 6 और भूखंडों की योजना लॉन्च की है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जाएगा। यह पार्क दो चरणों में विकसित किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने सोमवार को योजना का लांच कर दी। पहला चरण 110 एकड़ में विकसित होगा। इसमें 85 भूखंड हैं। इस योजना में 3800 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। सीधे तौर पर इसमें 15000 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबकि अप्रत्यक्ष रूप से 55000 लोग के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियों को जमीन आवंटित की जाएगी। इस पार्क में प्रयोगशाला में उपयोग में आने वाले उपकरण, सर्जिकल उपकरण, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, रेडियोथैरेपी में उपयोग होने वाले उपकरण, किडनी संबंधी इलाज में उपयोग किए जाने वाले उपकरण आदि बनाए जाएंगे। इस योजना में 22 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। 7  जुलाई को ड्रा निकाला जाएगा। इसमें 1000 वर्ग मीटर के 60 भूखंड,  2000 के 20 और 4000 वर्ग मीटर के 5 भूखंड हैं। वहीं, यमुना प्राधिकरण ने छह और भूखंडों की योजना को लांच की है। ये भूखंड 4 हजार वर्ग मीटर से बड़े हैं। यह आवंटन नीलामी के जरिए होगा। 23 जून को ऑनलाइन नीलामी के जरिए आवंटन किया जाएगा।मेडिकल डिवाइस पार्क को धरातल पर उतारने की दिशा में काम चल रहा है। चरणबद्ध तरीके से यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा। योजना को सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। ड्रा एवं नीलामी प्रक्रिया समय पर आयोजित कराई जाएगी।
डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना प्राधिकरण