नोएडा एयरपोर्ट में आधुनिक तकनीक और सुविधाएं मिलेंगी, सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह खुद करते हैं मॉनिटरिंग

विजय मिश्रा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में संचालन के साथ ही 10 एयरब्रिज शुरू हो जाएंगे
एयरब्रिज बनने से यात्रियों का समय बचेगा और विमान तक सहजता से पहुंचेंगे

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर में तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के डॉ अरुणवीर सिंह दुनियाभर के एयरपोर्ट में इस्तेमाल की जा रहीं नवीनतम तकनीक का उपयोग जेवर एयरपोर्ट में करवाने जा रहे हैं। एयरपोर्ट में पहले दिन से ही यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा। एयरपोर्ट में दस एयर ब्रिज यात्रियों के सफर को आसान करेंगे। इसके लिए जरिये विमान से यात्री सीधे टर्मिनल बिल्डिंग में आ-जा सकेंगे। एयरपोर्ट के संचालन के साथ ही ये एयर ब्रिज भी शुरू हो जाएंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगले साल इसका संचालन शुरू हो जाएगा। संचालन के लिए सेवाप्रदाता कंपनियों के साथ अनुबंध किया जा रहा है। एयरपोर्ट से यात्रियों का सफर सस्ता और अनुकूल रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसको देखते हुए सभी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। एयरपोर्ट के संचालन के साथ ही 10 एयर ब्रिज बन जाएंगे। इन एयर ब्रिज से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। बिना एयर ब्रिज के यात्रियों को बस से विमान तक ले जाया जाता है। फिर सीढ़ी लगाकर उन्हें चढ़ाया जाता है। अब एयर ब्रिज इस प्रक्रिया को और आसान कर देंगे। एयर ब्रिज के जरिये यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान तक पहुंच सकेंगे। इससे समय भी कम लगेगा। नियाल के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरब्रिज एयरपोर्ट संचालन के साथ ही शुरू हो जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।

सुरक्षा जांच भी आसान होगी

जेवर एयरपोर्ट में सुरक्षा जांच के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों की जांच के लिए यहां पर फुल बॉडी स्कैनर लगाया जाएगा। इससे यात्रियों की जांच में सुविधा रहेगी। साथ ही कम समय में जांच प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा। यहां पर सभी तरह के उपकरण लगाने की तैयारी है। एयरपोर्ट में निर्माण से लेकर हर काम के लिए समय सीमा तय है।

एटीसी के 70 प्रतिशत उपकरण आए

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का एटीसी टॉवर दिसंबर तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा। अथॉरिटी एटीसी टावर में उपकरण लगाएगी। करीब 70 प्रतिशत उपकरण आ चुके हैं। इसके बाद एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट परिसर में पहला रनवे 3900 मीटर लंबा बनाया जा रहा है। यह काम 70 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। इसमें विशेष तरह की कोटिंग की गई है। ताकि इसमें नीचे से पानी ना आ सके। पूरी तरह से फुल प्रूफ बनाया गया है।

श्रमिकों का किया विशेष इंतजाम

त्योहारी सीजन में श्रमिकों का संकट हो जाता है। दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ पूजा में श्रमिक अपने घर चले जाते हैं। ऐसे में समय में भी काम को तेजी के साथ करना है। इसके लिए अलग से श्रमिकों का इंतजाम किया गया है। अभी साइट पर सात हजार से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं। त्योहारी सीजन के लिए एक हजार श्रमिकों का अतिरिक्त इंतजाम किया गया है। इससे काम की गति धीमी नहीं पड़ेगी। यहां पर 450 छोटी-बड़ी मशीनरी काम में लगी हुई है।