महिला यात्रियों को टारगेट कर भीड़ के बीच में किन्नर व उसकी बहन करती थी चोरी

जीआरपी ने किया चार लाख की चोरी का खुलासा, किन्नर और उसकी बहन गिरफ्तार

गाजियाबाद। महिला यात्रियों को टारगेट कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के किन्नर व उसकी बहन को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से जीआरपी की टीम ने डायमंड की अंगूठी, 1 जोड़ी कंगन, दो अंगूठी, दो चैन, कान के टॉप्स व पर्स बरामद किया है। रविवार को सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक व उनकी टीम इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार, दरोगा बबलू सिंह, राजवीर सिंह, ब्रज सिंह एवं महेश कुमार ने रविवार सुबह प्लेटफार्म नंबर-3/4 के अलीगढ़ साइड फ्लाईओवर के नीचे बने पिलक के पास से किन्नर रामू उर्फ रेनू पुत्री सूरज निवासी ग्राम बहबलपुर कन्नौज एवं उसकी बहन रेखा पत्नी गौरव निवासी बहबलपुर कन्नौज को गिरफ्तार किया गया।

किन्नर और उसकी बहन ने मिलकर कुछ दिन पहले ट्रेन से एक महिला की ज्वैलरी चोरी कर ली थी। जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया बीती 27 अक्टूबर को निशा के बैग में से इन दोनों ने ज्वैलरी बॉक्स निकाल लिया था, जिसमें लगभग 4 लाख की ज्वैलरी थी। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और इन दोनों की शिनाख्त की गई। रविवार को भी ये दोनों रेलवे स्टेशन पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थीं। उसी समय जीआरपी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दोनों की निशानदेही पर शत प्रतिशत चोरी हुआ माल बरामद कर लिया गया है। चोरी की इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी कानपुर, प्रयागराज, बनारस कैंट, चारबाग, निजामुद्दीन, दिल्ली-एनसीआर, एमपी, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों में रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाली टे्रन में महिला यात्री को निशाना बनाकर भीड़ में घुसकर उनके सामानों की चोरी करते थे। जो कि पिछले काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।