राष्ट्रीय पोषण माह: जिला पंचायत अध्यक्ष ने की महिलाओं की गोदभराई

-स्वस्थ बचपन से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव: अमित चौधरी

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने गोद लिए ग्राम का भ्रमण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित गोदभराई कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपस्थित 8 गर्भवती महिलाओ को पोषण टोकरी भेंट कर उन्हे शुभकामनाएं दी। अमित चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त जनकल्याण योजना का लाभ सीधे जनता को प्राप्त हो रहा है। उनके द्वारा ग्राम चिपियाना में संचालित 8 आंगनवाड़ी केंद्रों को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी को दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा स्वस्थ बचपन से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है। बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं, इसलिए हमें अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। सरकार की मंशा है कि नौनिहाल और जननी स्वस्थ रहे। इसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का बीड़ा उठाया है। नौनिहाल देश के भविष्य हैं। इसके लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का बीड़ा उठाया है।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने गोद भराई में गर्भवती महिलाओं को फल समेत अन्य पौष्टिक आहार से जुड़ी बास्केट भेंट करते हुए सभी को पौष्टिक आहार का सेवन करने के साथ हीं सेहत का ख्याल रखने को कहा। सरकार की मंशा के अनुरुप सभी को योजना का लाभ मिले, इस काम किया जा रहा है। सरकार ने सबका साथ सबका विकास के भाव से सभी योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा हम जनता के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। आंगनवाड़ी की हमारी बहने बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं, प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत स्वस्थ मिशन पूरा कर रही हैं।

जनपद के समस्त 1108 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न ग्रामों तथा मालिन बस्तियों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत कुल 2100 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं संपन्न की गई। गोदभराई के माध्यम से समाज में यह संदेश देने का प्रयास किया जाता है की गर्भावस्था के दौरान किस प्रकार गर्भवती स्त्री को उचित तथा संतुलित खानपान एवं दिनचर्या रखनी चाहिए। जिससे की वह एक स्वस्थ शिशु को जन्म दे सके। स्वस्थ शिशु होगा तभी राष्ट्र का भविष्य उज्जवल होगा।