नोएडा एयरपोर्ट : सीएम योगी शिलान्यास समारोह की तैयारियों का लेंगे जायजा

बुधवार से एसपीजी के अधीन होगा कार्यक्रम स्थल

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के शिलान्यास समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए हर जरूरी बात का ख्याल रखा जा रहा है। शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी करेंगे। उधर, एसपीजी की टीम ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) का शिलान्यास 25 नवम्बर को होना है। शिलान्यास समारोह में कुछ दिन शेष रह गए हैं। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके चलते सरकारी मशीनरी किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। शिलान्यास समारोह स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचेंगे।
उधर, एसपीजी की टीम ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया।

एसपीजी की टीम ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
एसपीजी की टीम बुधवार को कार्यक्रम स्थल को अपने अंडर में ले लेगी। वहीं, शिलान्यास समारोह का समय नजदीक आने के कारण मंच से लेकर हेलीपैड तक के कार्य तेजी से निपटाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर 3 बजे के बाद ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते हैं। वह सीधे जनसभा स्थल पर जाएंगे। सभा स्थल पर वह अफसरों के साथ बैठक करेंगे। करीब 45 मिनट तक सीएम वहां पर रहेंगे। इसके बाद सीएम का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भी पुलिस-प्रशासन सतर्क है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसपीजी की टीम ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल व भूमि पूजन स्थल का दौरा किया। इस दौरे में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, डीएम सुहास एलवाई और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह मौजूद रहे। एसपीजी टीम ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। एसपीजी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। एसपीजी ने करीब 20 ऐसे स्थान बनाए हैं, जहां पर सीनियर अफसरों की तैनाती रहेगी। बुधवार को एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लेगी।

कई वीआईपी की होगी आमद
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) समारोह में पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा कई वीआईपी पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, उप्र के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह आदि पहुंचेंगे। जनसभा में लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल, कैमरा, ड्रोन, काली जैकेट, गमछा, टीशर्ट, शर्ट, स्वेटर, शॉल, मफलर, बैग, पिट्ठू बैग, पर्स, भोपू, सीटी, पानी की बोतल, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर, कट आउट, बैनर, चार्ट, पोस्टर, लेजर प्वाइंटर, स्प्रे, लाठी आदि लाने पर प्रतिबंध रहेगा। सभा में मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी। यदि किसी व्यक्ति को इसकी जानकारी न हो और गलती से वह मोबाइल ले आता है, तो उसे सभा स्थल से बाहर कुछ दूरी पर मोबाइल जमा करना होगा। इसके लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया जाएगा।