नहीं मिला तेंदुआ, 3 जिलों की टीमें संभाल रहीं मोर्चा, दहशत बरकरार

गाजियाबाद। गाजियाबाद में अब तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका है। गाजियाबाद के अलावा मेरठ और आगरा की टीमों को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। डासना में वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार होने के बाद से तेंदुआ के बारे में कोई नई जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में राजनगर से डासना तक नागरिकों में खौफ कायम है। वन विभाग ने आशंका जाहिर की है कि तेंदुआ रात के समय अपना स्थान बदल चुका है। संभवत: वह गाजियाबाद से बाहर चला गया है। हालांकि विभाग ने दावा किया है कि एहतियात के तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।

गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-13 में कुछ दिन पहले तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके बाद गायब तेंदुए ने रविवार को डासना में दस्तक देकर हड़कंप मचा दिया था। तेंदुए ने डासना में पहुंच कर वन विभाग के सिपाही सुनील राठी समेत 2 व्यक्तियों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए मेरठ,आगरा और गाजियाबाद की टीमों को मैदान में उतारा गया है। आगरा से आई वाइल्ड लाइफ की टीम ने भी अभियान में हिस्सा लिया। आध्यात्मिक नगर रेलवे स्टेशन के पास रफीकाबाद के एक घर की ओर तेंदुआ जाता दिखा तो तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने तेंदुआ पकड़ने को सर्च ऑपरेशन चलाया तो तेंदुए ने टीम पर हमला कर दिया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दीक्षा भंडारी ने बताया कि आगरा, मेरठ और गाजियाबाद की टीमों को तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया है। डासना के जंगल में भी गोगी के फार्म हाउस में जाल लगाए गए हंै। घने जंगल में तेंदुए की तलाश की जा रही है। किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। मालूम हो कि राजनगर सेक्टर-13 में तेंदुआ नजर आया था। इसके बाद डासना के अध्यात्मिक नगर में तेंदुआ देखा गया था। डासना में तेंदुए ने वन विभाग के सिपाही सुनील राठी और एक कर्मचारी को जख्मी कर दिया था।

क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि तीन टीमें गाजियाबाद, मेरठ व आगरा की तेंदुए की तलाश में जुटी हुई हैं। घने जंगल वाले क्षेत्र में तेंदुए की तलाश की जा रही है। जंगल में जाल लगा दिए गए हैं। इसके अलावा वन विभाग की टीमें मुस्तैदी के साथ तेंदुए की तलाश में जुटी हैं। वन विभाग की टीमों को डासना क्षेत्र के जंगल में तेंदुए की कोई आवाजाही नजर नहीं आई है, मगर टीमें मुस्तैदी के साथ तैनात हैं और सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं। मेरठ मंडल की वन विभाग की अतिरिक्त टीमों को बुला लिया गया है। ड्रोन भी मंगवाया जा रहा है। पुलिस और पीएसी तैनात करने की भी तैयारी चल रही है।