नोएडा प्राधिकरण ने मुक्त कराई 36 करोड़ की भूमि

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। ग्राम बरौला एवं वाजिदपुर में नर्सरी के नाम पर अवैध रूप से अस्थाई रूप से कब्जा कर लिया गया था। नोएडा के अधिसूचित ग्राम वाजिदपुर में नर्सरी की आड़ में आंशिक भाग पर पक्का निर्माण कर लिया गया था। ग्राम बरौला में नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से नर्सरी संचालित थे, जिसे नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6, भूलेख विभाग की संयुक्त टीम एवं पुलिस बल द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। संबंधित भूमि को मुक्त करा लिया गया। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति या संस्था को अनुमति के बिना भू-परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण नोएडा प्राधिकरण की अनुमति के बगैर अनुमन्य नहीं है। अवैध कब्जों से मुक्त भूमि की कीमत करीब 36 करोड़ रुपए आंकी गई है। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी का कहना है कि नोएडा अधिसूचित क्षेत्र में बगैर प्राधिकरण की अनुमति के किसी प्रकार का निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।