यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में महंगी हो जाएगी प्रॉपर्टी

भूमि के रेट बढ़ाने को बोर्ड बैठक में आएगा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निकट भविष्य में आशियाना बनाना और ज्यादा महंगा होने जा रहा है। इसके अलावा दुकान और उद्योग स्थापित कर कारोबार करने के लिए भी जेब को ज्यादा ढीली करना पड़ेगा। दरअसल नए वित्तीय वर्ष में यमुना प्राधिकरण ने भूमि के रेट बढ़ाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। अगली बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। भूमि के दाम बढ़ने से प्राधिकरण की योजनाओं पर असर पड़ेगा। साथ नागरिकों को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, राया हेरिटेज सिटी, टप्पल लॉजिस्टिक हब जैसी बड़ी परियोजनाओं के कारण निवेशकों ने इस तरफ ध्यान दिया है। आवासीय, औद्योगिक और व्यावसायिक योजनाओं के बेहतर परिणाम को देखकर यमुना प्राधिकरण ने भूमि के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण की अगली बोर्ड बैठक में भूमि के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। यानि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में रहना और कारोबार करना अब और ज्यादा महंगा हो जाएगा।