बकाएदारों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण अपनाएगा सख्त रूख

सीईओ रितु माहेश्वरी ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रुप हाउसिंग, आवासीय, संस्थागत एवं औद्योगिक विभाग के बड़े बकाएदारों एवं 28 जुलाई 2020 के अध्यादेश से प्रभावित परिसंपत्तियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। सीईओ ने कहा कि सभी विभाग बकाएदारों से पत्राचार एवं व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित कर देय धनराशि को यथाशीघ्र जमा कराने एवं आवंटियों के विरूद्ध देय समयवृद्धि शुल्क जमा कराने की कार्रवाई प्रभारी तरीके से करें। इसके अतिरिक्त नए आवंटियों से भी समन्वय स्थापित कर आवंटन धनराशि जल्द जमा कराई जाए। आवासीय भूखंडों के 10 लाख से अधिक धनराशि के बकाएदारों को सूचीबद्ध कर वसूली के लिए नियमानुसार आर.सी. जारी करने एवं निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। जिन आवंटियों को देयता के संबंध में फाइनल नोटिस दिया जा चुका है, उनके भूखंड के निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि जिन प्रकरणों में आवंटियों द्वारा भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर कार्यशीलता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है, ऐसे प्रकरणों में जीआईसी मैपिंग के जरिए सत्यापन करने एवं मौके पर भी निरीक्षण कर आवंटियों के भवन निर्माण पूर्ण किए जाने के संबंध में विवरण उपलब्ध कराने तथा सभी अक्रियाशील भूखंडों के आवंटियों को नोटिस भेजकर तथा आवंटियों से संपर्क कर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए सूचित किए जाने के निर्देश दिए गए। अनावंटित रिक्त एवं निरस्त भूखंडों को चिन्हित एवं सूचीबद्ध कर निकट भविष्य में लाई जाने वाली योजनाओं में सम्मिलित करने की कार्रवाई करने, ग्रुप हाउसिंग विभाग में जिन आवंटियों द्वारा अभी तक आंशिक अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है, उन्हें अध्यादेश के क्रम में निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने तथा आंशिक अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करने संबंधी नोटिस भेजने, कुल 16 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं को अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित समयावधि में परियोजना पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करने, पूर्ण हो चुकी ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं की अवशेष देयता के संबंध में सभी आवंटियों नोटिस जाररी कर अवशेष धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए गए।