सादगी पूर्वक मना नोएडा का 46वां स्थापना दिवस

प्राधिकरण कार्यालय में हवन, कर्मचारियों का वैक्सीनेशन

नोएडा। नोएडा शहर का 46वां स्थापना दिवस शनिवार को सादगी पूर्वक मनाया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-6 में सादगी से हवन किया गया। हवन के बाद 45 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों का टीकाकरण कराया गया। पिछले साल भी कोरोना के कारण हवन के अलावा कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया था। अब अगले एक साल में फ्लैट खरीदारों की समस्या सुलझाना नोएडा प्राधिकरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। नोएडा के स्थापना दिवस पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय में सुबह 9 बजे हवन किया गया। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) इंदु प्रकाश और नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। ओएसडी इंदु प्रकाश ने सभी कर्मचारियों और शहरवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। शहर के विकास में अधिक संख्या में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कर्मचारियों से अपील कर कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचकर नागरिकों से जुड़े काम करें। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना की वजह से स्थापना दिवस के मौके पर सिर्फ हवन का आयोजन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। हवन के बाद इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में कोरोना टीकाकरण के लिए 45 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों का पंजीकरण कराया गया। करीब 50 कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया। इसके बाद कर्मचारियों ने फ्लेक्सि अस्पताल सेक्टर-137 में टीकाकरण कराया।