लॉकडाउन का पालन कराने को सड़क पर निकले एसपी

-देहात क्षेत्रों में नजर आई पुलिस की मुस्तैदी

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार को लेकर हर तरफ अब अफरा-तफरी का माहौल है। आम जनता हो या अधिकारी सहित कोरोना की इस स्पीड को देखकर दहशत में है। जनपद में स्थिति बेकाबू होती जा रही है। जिसे देखते हुए शासन के निर्देश पर जनपद में 35 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया। इस अवधि में शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं बिना मास्क पहली बार पकड़े जाने पर जहां एक हजार का जुर्माना तो वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। लेकिन सरकार और प्रशासन के बार-बार कहने के बाद भी लोग बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली। शनिवार रात को लोनी बोर्डर क्षेत्र में 35 घंटे के लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह एवं पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान बेवजह घर के बाहर घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। शनिवार रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी दुकाने व प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद रहेंगे और रोजमर्रा के जरूरत के सामान जैसे दूध, सब्जी, ब्रेड, दवा आदि की दुकाने खुली रहेंगी। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने कहा लॉकडाउन में सभी आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी। जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझे। जीवन सुरक्षा के मामलों में लापरवाही न करें। बाहर आवाजाही से बचें। सभी लोग मास्क लगाएं। उन्होने कहा मास्क का प्रयोग पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नही बल्कि खुद को और अपने परिवार के लोगों को बचाने के लिए इस्तेमाल करें। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो बेहद बारीक कण हवा में फैलता है। आपस में कम से कम एक मीटर की शारीरिक दूरी बनाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए। एसपी ग्रामीण ने कहा लाउड स्पीकर से भी लोगों से मास्क लगाने और कोरोना की पुरानी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन कराया गया।