गाजियाबाद की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में पिंक शौचालय

पहले टॉयलेट का शिलान्यास, 8 अभी क्यू में
शहर में 21 सार्वजनिक शौचालय का भी होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने मिशन शक्ति अभियान के तहत अल्फा कमर्शियल बेल्ट में पिंक टॉयलेट के निर्माण का काम शुरू करा दिया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर टॉयलेट का शिलान्यास किया गया। इसी तर्ज पर शहर में 8 और शौचालय की सुविधा मिलेगी। इसका इस्तेमाल सिर्फ महिलाएं कर सकेंगी। विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, सांसद सुरेंद्र नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह व विधायक तेजपाल नागर ने प्रथम पिंक टॉयलेट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण, एसीईओ दीप चंद्र, एसीईओ अमनदीप डुली, ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला आदि मौजूद रहे। सीईओ नरेंद्र भूषण के मुताबिक प्राधिकरण इस तरह के 8 और पिंक टॉयलेट का निर्माण शहर में कराएगा। इसके अलावा 21 सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। यह सभी जुलाई में क्रियाशील हो जाएंगे। ये शौचालय बीओटी आधार पर बनवाए जाएंगे। यानी कंपनी अपने पैसे पर निर्माण करेगी और विज्ञापन लगाकर खर्च निकालेगी। प्राधिकरण संबंधित कंपनी को 10 वर्ष के लिए लाइसेंस जारी करेगी। इससे प्राधिकरण को करीब 5 करोड़ की आय भी होगी। इसके अलावा बिसरख, रामपुर जागीर, तुगलपुर, नटों की मढ़ैया, घरबरा, रिठौरी, मायचा, मुरशदपुर, ऐच्छर आदि में निर्मित शौचालयों को क्रियाशील किया जाएगा।

मिलेगी 2 महिला थानों की सौगात
यमुना विकास प्राधिकरण ने 2 महिला थानों का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त को भेजा है। सेक्टर-18 और 29 में महिला थाना बनवाने का प्रस्ताव है। सीईओ ने बताया कि दोनों सेक्टरों में महिला थाना के लिए 4-4 हजार वर्ग मीटर भूमि चिह्नित की गई है। यह भूमि निशुल्क दी जाएगी। प्रस्ताव पास होने के बाद थाना भवनों का निर्माण किया जाएगा। सेक्टर-29 में अपैरल पार्क में महिलाओं की उपस्थिति अधिक रहेगी। इसलिए वहां महिला थाना प्रस्तावित किया गया है।