जेवर एयरपोर्ट : भूमि पर कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की विकासकर्ता कंपनी को भूमि पर कब्जा देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास का जिम्मा संभालेगी। नियाल ने कंपनी को पत्र भेज दिया है। आगामी 7 अप्रैल तक हर सूरत में कंपनी को भूमि का कब्जा लेना होगा। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। परिेयोजना से प्रभावित परिवारों को बसाने का काम भी चल पड़ा है। जेवर बांगर में 238 परिवारों को भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण काम यही है। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने विकासकर्ता कंपनी को भूमि पर कब्जा देने हेतु पत्र लिखा है। यह भूमि अभी नागरिक उड्डयन विभाग के नाम पर है। इसी विभाग के नाम पर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक कंपनी को भूमि पर कब्जा देने के लिए पत्र भेजा गया है। शर्तों के मुताबिक 7 अप्रैल तक कब्जा देना होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य और जल्द हो जाएगा। परियोजना की जद में आए परिवारों को भी बसाने का काम शुरू हो गया है। यह काम तय वक्त से काफी पहले शुरू हो गया है।