पीएम आवास योजना : 750 जरूरतमंदों को समय से मिलेगा आशियाना  

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर भूखंड योजना लॉन्च की

ग्रेटर नोएडा। पीएम आवास योजना में जरूरतमंदों को सस्ते आशियाने समय पर मिल सकेंगे। 750 आवेदकों के आशियाने की उम्मीद जल्द पूरी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस योजना के सस्ते फ्लैटों के निर्माण के लिए बिल्डर प्लॉट स्कीम लॉन्च की है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते रिहायश चाहने वालों से ग्रेटर नोएडा ने आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की तिथि 3 बार बढ़ाई गई। ऐसे में कुल 750 आवेदन आए। इन आवेदकों को घर जल्द दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर स्कीम लॉन्च की है।

ये फ्लैट ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 में बनेंगे। इस स्कीम के जरिए प्राधिकरण 73,421 वर्ग मीटर एरिया आवंटित करने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों के अलावा अन्य खरीदार भी इन बिल्डर परियोजनाओं में घर खरीद सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के निर्देश पर बिल्डर सेल ने यह स्कीम लॉन्च की है।

बिल्डर सेल के प्रभारी ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि इस स्कीम के लिए आवेदन गत 25 अक्टूबर से पोर्टल के जरिए डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। फाइनल डॉक्यूमेंट को 18 नवंबर तक जमा किया जा सकता है। 29 नवंबर को इसकी बिड खुलेगी। इस योजना के बारे में और जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है। बिल्डर का चयन होने पर परियोजना को समय से शुरू और पूरा करने पर विशेष जोर होगा, ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र फ्लैट प्राप्त हो सके।

सेक्टर                           प्लॉट एरिया
ओमीक्रॉन वन ए            203,50 वर्ग मीटर
सेक्टर-2                      53,071 वर्ग मीटर