प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी 12 सितंबर को आएंगे ग्रेटर नोएडा, वर्ल्ड डेयरी समिट का करेंगे उद्घाटन

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को नोएडा आएंगे। प्रधानमंत्री इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। आयोजन स्थल के आसपास के क्षेत्र में सघन सुरक्षा चक्र बनाया जा रहा है। मंगलवार को मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, डीएम सुहास एलवाई ने एक्सपो मार्ट का दौरा किया। बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ग्रेटर नोएडा आएंगे और वह प्रधानमंत्री के आने की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त यानी कि एसीपी अफसरों में बड़ा फेरबदल किया है। पुलिस कमिश्नर एसीपी रजनीश वर्मा, एसीपी सुनील कुमार गंगा और एसीपी अब्दुल कादरी समेत जिले में तैनात 6 एसीपी अधिकारियों को इधर से उधर किया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गये हैं।

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 12 से 15 सितंबर तक वर्ल्ड डेरी समिट-2022 होगी। 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उदह्यघाटन करेंगे। सुरक्षा एवं तैयारियों को लेकर मंगलवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह, जिला अधिकारी सुहास एलवाई, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार समेत तमाम अधिकारी एक्सपो मार्ट पहुंचे। सभी अधिकारियों से सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 12 सितंबर को एक्सपो मार्ट के आसपास एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने हेलीपैड, पार्किंग, प्रवेश द्वार, यातायात आदि को लेकर चर्चा की और तैयारियों को देखा। कार्यक्रम में विदेशी मेहमान भी आएंगे। इसके चलते सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसको तय किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 12 सितंबर को एक्सपो मार्ट पूरी तरह से छावनी में बदला रहेगा। ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। परी चौक और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस अधिकारी सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ग्रेटर नोएडा आएंगे। दोनों अधिकारी यहां के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चर्चा होगी। तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे।

मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव और डीजीपी ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को देखेंगे। प्रदेश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बुधवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। वह ग्रेटर नोएडा में इंडिस्ट्रयल इंटीग्रेटेड टाउनशिप का दौरा करेंगे। इसके अलावा कई और परियोजनाओं का भी जायजा लेंगे। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मंगलवार को दिनभर तैयारियों होती रहीं।