यीडा की मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना के लिए इजराइल, जर्मनी और जापान में होगा रोड शो

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को औद्योगिक निवेश के लिहाज से काफी फर्टाइल माना जा रहा है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और जमीन आवंटन की प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है उससे उद्यमी लगातार आकर्षित हो रहे हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क मेडिकल उपकरण के क्षेत्र में भारत को स्वाबलंबी बनाने के साथ एक निर्यातक के तौर पर स्थापित करेगा। मेडिकल क्षेत्र की मल्टीनेशनल कंपनियोें को यमुना सिटी में आमंत्रित करने के लिए देश विदेश में व्यापक पैैमाने पर इस योजना का प्रचार किया जा रहा है। अगले महीने के अंत तक या जनवरी के प्रथम सप्ताह में इजराइल, जर्मनी और जापना में रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसके जरियां इन देशों की कंपनियों को यीडा क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए औद्योगिक निवेश की योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को औद्योगिक निवेश के लिहाज से काफी फर्टाइल माना जा रहा है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और जमीन आवंटन की प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है उससे उद्यमी लगातार आकर्षित हो रहे हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क और फिल्म सिटी परियोजना यीडा की सबसे बड़ी और प्रमुख परियोजना है। इन दोनों परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से काम चल रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क मेडिकल उपकरण के क्षेत्र में भारत को स्वाबलंबी बनाने के साथ एक निर्यातक के तौर पर स्थापित करेगा। ऐसे में इस योजना को लेकर तैयारियां जोड़ो पर है। मेडिकल क्षेत्र की मल्टीनेशनल कंपनियोें को यमुना सिटी में आमंत्रित करने के लिए देश विदेश में व्यापक पैैमाने पर इस योजना का प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में विदेशों में उद्यमियों के साथ मीटिंग, सेमिनार और बैठकें करने का कार्यक्रम बनाया गया है। अगले महीने के अंत तक या जनवरी के प्रथम सप्ताह में इजराइल, जर्मनी और जापना में रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसके जरियां इन देशों की कंपनियों को यीडा क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण का मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना कई मायनों में महत्वपूर्ण है। औद्योगिक निवेश के साथ ही यह हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। अनुमानित रूप से मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी इन कंपनियों में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। मेडिकल डिवाइस पार्क योजना जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होगा। इससे विदेशी कंपनियों का आकर्षण इस परियोजना में बढ़ रहा है। इजराइल, जर्मन और जापान में होने वाले रोड शो में दोनों देशों में ग्लोबल इंवेस्टर्स के साथ यमुना प्राधिकरण के अधिकारी बैठक करेंगे और उन्हें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इंवेस्टर्स को बताया जाएगा कि मेडिकल डिवाइस पार्क योजना को लेकर सरकार क्या क्या सुविधाएं दी जा रही है, यमुना सिटी क्षेत्र में किस तरह मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है और औद्योगिक क्षेत्र सड़क, रेल और हवाई मार्ग के जरिये देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से सीधा जुड़ा हुआ है। मेडिकल डिवाइस पार्क में इंडस्ट्री लगाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और छूट के बारे में भी उद्यमियों को जानकारी दी जाएगी। इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। पिछले दिनों दिल्ली में यमुना प्राधिकरण ने रोड शो किया था जिसमें कई बड़े उद्यमी शामिल हुए।
ज्ञात हो कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क के पहले चरण में 37 कंपनियों को जमीन आवंटित हो चुकी है। जल्द ही दूसरे चरण की योजना निकाली जाएगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी सेंटर विकसित किया जाएगा। कॉमन साइंटिफिक सेंटर में कंपनियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इसमें बायो मैकेनिकल लैब, गामा रेडिएशन सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक जोन, वेयरहाउसिंग सुविधा, इनक्यूबेटर, टिश्यू कल्चर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, थ्री डी डिजाइन रैपिड प्रोटोटाइपिंग एंड टूलिंग, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम एंड डिजाइन फैसिलिटी आदि शामिल है। मेडिकल डिवाइस पार्क में मल्टीनेशनल कंपनियों के अलावा मीडियम और स्मॉल कैटेगरी की कंपनियों के लिए भी योजना तैयार की गई है। यीडा की फ्लैटेड फैक्ट्री योजना के तहत एक छत के नीछे कई कंपनियों को अपनी औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए किरोय पर जगह दी जाएगी। फ्लैटेड फैक्ट्री योजना को लेकर लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमी खासे उत्साहित हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल एक्सपोर्ट काउंसलिंग का मुख्यालय भी बनाया जाएगा। उद्यमियों को निर्यात से संबंधित समस्त प्रक्रिया यहीं से पूरी करने की सहूलियत मिलेगी।