यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना में आवेदकों की संख्या का बना रिकार्ड, अभी दो दिन और कर सकते हैं भूखंड के लिए आवेदन

आवेदकों को प्राधिकरण ने दी राहत यदि आवेदन फार्म में हो गई हैं गड़बड़ी तो उसमें कर सकते हैं सुधार एडिट का विकल्प मौजूद

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की पारदर्शी कार्य प्रणाली का असर है कि लोगों ने प्राधिकरण की आवासीय योजना में जबरदस्त उत्साह दिखाया है। जेवर एयरपोर्ट के निकट भूखंड पाने के लिए आवेदन करने के लिए अभी दो दिन का समय है। इसी बीच जिन लोगों ने आॅनलाइन आवेदन फार्म भरा है और फार्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो उसमें सुधार के लिए प्राधिकरण ने एक अवसर दिया है। प्राधिकरण का यह कदम कई आवेदकों के लिए लिए राहत की खबर है। प्राधिकरण ने आवेदकों के लिए एडिट का विकल्प दिया है। जिस पर जाकर लोग अपनी गलती को सुधार सकते हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक आवासीय योजना में लगभग 55 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। करीब 30 हजार लोगों ने ने फार्म जमा कर दिया है। प्राधिकरण की किसी भी स्कीम के लिए आवेदकों की संख्या का यह एक रिकार्ड है।
यमुना प्राधिकरण ने 477 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली है। इसमें आॅनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। 7 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। कई बार आवेदन भरते समय गलतियां हो जाती हैं। लेकिन आवेदक उसमें सुधार नहीं कर पाता था। अब प्राधिकरण ने एडिट का विकल्प दे दिया है। 7 अक्टूबर तक अपनी गलती सुधार सकते हैं। योजना में अब तक 54195 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 46268 लोगों ने फार्म फीस जमा कर दी है। जबकि 29150 लोगों ने अपने फार्म जमा कर दिए हैं। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवेदन में गलती सुधारने के लिए एडिट का विकल्प दिया गया है। इसका इस्तेमाल 7 अक्टूबर तक किया जा सकता है। भूखंड के लिए आवेदन करने के लिए अभी दो दिन और शेष बचा है। ऐसे में उम्मीद है कि हजारों की संख्या में अभी और आवेदन होंगे। यमुना प्राधिकरण ने जिस तरह से आवासीय कॉलोनी की प्लानिंग की है। उस हिसाब से यमुना सिटी की कॉलोनियां भविष्य में रहने के लिहाज से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का सबसे बेहतर क्षेत्र होगा।