जेवर क्षेत्र में नहीं रहेगी बिजली की किल्लत जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने किया 220 केवी विद्युत सब-स्टेशन का उद्घाटन

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र में अब बिजली की समस्या नहीं रहेगी। सोमवार को जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह और यमुना एक्सप्रेस-वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने ग्राम चकबीरमपुर के सेक्टर 32 में 220 केवी विद्युत सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। अभी तक जेवर क्षेत्र में कोई भी 220 केवी का सब-स्टेशन नहीं था। ऐसे में जेवर में बुलंदशहर और अलीगढ़ के सब-स्टेशनों से बिजली की आपूर्ति होती थी। लंबी बिजली की लाइनें होने के कारण अक्सर यहां फॉल्ट होता था। इससे बिजली आपूर्ति बाधित होती थी। जेवर क्षेत्र में अक्सर वोल्टेज फ्ल्क्चूूएशन और लो-वोलटेज की भी शिकायतें रहती थी। विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण के लिए यमुना प्राधिकरण ने निशुल्क जमीन उपलब्ध कराया। विद्युत सब-स्टेशन के उद्घाटन के दौरान यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक धीरेंद्र सिंह और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह को धन्यवाद दिया।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने की पहल
वर्ष 2018 में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेवर क्षेत्र की बिजली समस्याओं से अवगत कराया था। 14 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री के घोषणानुसार जेवर के लिए यह बिजलीघर मंजूर हुआ। लगभग 1 साल तक इस बिजली घर के लिए सरकारी जमीन ढूँढी जाती रही, लेकिन जमीन न मिलने के कारण बिजलीघर का निर्माण ठंडे बस्ते में जाता हुआ दिखाई देने लगा। इसके बाद विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह के समक्ष इस समस्या को रखा।

डॉ. अरुणवीर सिंह को किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने वाले अधिकारियों में गिना जाता है। विधायक की बात सुनने के बाद डॉ. अरुणवीर सिंह ने विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण के लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध कराया। विद्युत सब-स्टेशन का शिलान्यास दिनांक 15 जून 2020 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व यमुना एक्सप्रेस-वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह जी ने संयुक्त रूप किया था। 29 अगस्त 2022 को 220 केवी विद्युत सब-स्टेशन को रबूपुरा उपकेन्द्र से जोड़ा गया और आगामी 10 सितंबर 2022 को जेवर को भी इस विद्युत सब-स्टेशन से कनेक्ट कर दिया जाएगा।

डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को हमेशा देंगे प्राथमिकता
यमुना एक्सप्रेस-वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह जी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जनता से जुड़ी हुई किसी भी योजनाओं के लिए किसी भी जमीन की जरूरत, जब भी पड़ेगी तो प्राधिकरण उसके लिए निशुल्क उपलब्ध कराएगा। प्राधिकरण का गठन ही जनता की सुविधा के लिए हुआ है और हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा जनोपयोगी योजनाओं के लिए प्राधिकरण की तरफ से मदद की जाये। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह पूर्व प्रधान ग्राम बीरमपुर ने की।

इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस-वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल राजवीर सिंह, सीनियर मैनेजर सिविल डीआर सिंह सहित मुरादगढ़ी, वीरमपुर, चकवीरमपुर, आकलपुर, म्याना, भोयरा, कलुपुरा, तिरथली, फलैदा बांगर, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला चांदन, नगला कंचन, दयानतपुर, कुरैव आदि ग्रामों के रेशपाल सिंह, राजेश सिंह भाटी प्रधान, सुभाष भाटी, मनोज भाटी, प्रमोद चौधरी, रिंकू भाटी, धर्मेंद्र सिंह सिवाच, उदयवीर सिंह, प्रेमवीर सिंह प्रधान, हरिदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा, ज्ञानी सिंह, शाहिद प्रधान, अमरपाल सिंह, हरीश चौधरी, जयप्रकाश पूर्व प्रधान, देवदत्त शर्मा पूर्व प्रधान, अशोक सिंह रौनीजा, डॉ0 ओमवीर सिंह, ग्रीस प्रधान, गिर्राज शर्मा वाइस चेयरमैन नगर पंचायत रबूपुरा, दुष्यंत चौधरी, मोनू गर्ग, नीरज गोयल, जुबेर खान, लायक राम पहाड़िया, कपिल छौंकर, श्यामवीर सिंह, रिंकू भाटी, सुनील कुमार, राकेश राघव, डॉक्टर राशिद मंजूर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।