स्मार्ट बनेंगे गांव, आवासीय सेक्टरों को देंगे टक्कर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी की 26.58 करोड़ की निविदा

ग्रेटर नोएडा। सुविधा संपन्न आवासीय सेक्टरों की तर्ज पर गांवों को विकसित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रयासरत है। स्मार्ट विलेज की दिशा में निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकास कार्य कराने को 26.58 करोड़ रुपए की 21 निविदा जारी की गई हैं। इसके तहत प्रस्तावित कार्य संपन्न कराए जाएंगे। शहर के अलावा गांवों दशा सुधारने पर भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पूरा फोकस है। इसके मद्देनजर योजनाओं पर काम चल रहा है। 26.58 करोड़ रुपए में स्मार्ट विलेज के पहले फेज के कार्य कराए जाएंगे। 2 माह में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद है। तदुपरांत प्रस्तावित कार्य आरंभ हो जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने जरूरी निर्माण कार्यों के कंपोजिट टेंडर, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण आदि के लिए निविदा जारी की है। कुल 26.58 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं। 2 माह के भीतर सभी औपचरिकता पूर्ण कर प्रस्तावित कार्य प्रारंभ कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अंतर्गत चिपियाना बुजुर्ग गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स व ड्रेन का निर्माण, मिलक लच्छी गांव में तालाब के साथ आरसीसी ड्रेन एवं तारबंदी, ग्राम रोजा याकूबपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स, बारातघर की मरम्मत, रोजा याकूबपुर, रोजा जलालपुर, अछेजा, छपरोला एवं चिपियाना बुजुर्ग में आरसीसी चैंबरों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त हैबतपुर व लुक्सर गांव में आबादी भूखंडों का विकास कार्य कराया जाना है।

सादुल्लापुर गांव में सीसी रोड को ऊंचा उठाने, धूम मानिकपुर व सादोपुर में सीसी रोड की मरम्मत, सैनी व रिठौरी गांव में आबादी भूखंडों का अवशेष कार्य, सेक्टर अल्फा-1 में 18 मीटर चौड़ी सड़क के साथ-साथ आरसीसी ड्रेन का निर्माण, सेक्टर ईकोटेक-1 (एक्सटेंशन-1) में 24 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़कों का रि-सरफेसिंग का काम होना है। स्मार्ट विलेज अमीनाबाद उर्फ नियाना में फेज-1 के विकास कार्य, लुक्सर व घंघोला में आबादी भूखंडों का विद्युतीकरण, सेक्टर अल्फा-2 एवं डेल्टा-3 में एमआरएफ में चारदीवारी एवं अन्य कार्य होने हैं। ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य 2 माह के बाद शुरू करा दिए जाएंगे।