खलीफा मैनेजर वसी खान से यमुना प्राधिकरण करेगा वसूली

  • मैनेजर वसी खान के काले कारनामों में से एक कारनामें की जांच हुई पूरी
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। भ्रष्टाचार के खलीफा के रूप में चर्चित हो रहे मैनेजर वसी खान के खिलाफ यमुना प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। एक मामले में कार्रवाई करते हुए यमुना प्राधिकरण ने वसी खान से वसूली करने का निर्णय लिया है। यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में वसी खान मामले को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया। वसी खान की गिनती रसूखदार भ्रष्टाचारियों के रूप में होती है और दागी होने के बावजूद पूर्व में उसको मलाईदार विभाग में तैनाती मिलती रही है। यमुना प्राधिकरण ने जिस मामले में कार्रवाई की है उसमें आवंटी पर गलती से भारी जुर्माना लगाने का प्रकरण है।
ज्ञात हो कि यमुना प्राधिकरण की गलती से एक आवंटी पर भारी भरकम जुमार्ना लगा गया था। इस मामले में दोषी प्रबंधक को 2.57 लाख रुपये जमा करने होंगे। बीएचएस-2/2013 में आवंटी संजय किशोर को 99.86 वर्ग मीटर का भवन आवंटित हुआ था। जब उन्हें आवंटन पत्र जारी किया गया तो प्राधिकरण के मैनेजर बशी खान ने पेमेंट प्लान 54.75 वर्ग मीटर वाले भवन का भेज दिया। इसके मुताबिक संजय किशोर पैसा जमा कर दिया। प्राधिकरण ने संजय को 26 मई 2017 को डिफाल्टर नोटिस भेज दिया। संजय प्राधिकरण में शिकायत दी।
बोर्ड ने कहा है कि संजय पर आरोपित ब्याज 2,57,000 रुपये मैनेजर बसी खान से की जाएगी। दरअसल वसी खान द्वारा सुनियोजित तरीके से इस तरह के काम किये जाते रहे हैं और बाद में प्रकरण पकड़ में आने पर उसे क्लर्कल इरर बताकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जाती थी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि वित्त विभाग से ऐसे मामलों की जांच करने के लिए कहा गया है। अगर और मामले आएंगे तो कार्रवाई होगी।