यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम 2022 ने बनाया कीर्तिमान देश की सबसे सफलतमआवासीय योजना बनी

यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम की घूम मची हुई है। 477 प्लॉट की स्कीम में अब तक 1 लाख 20 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, अभी और बढ़ेगा आंकड़ा। आवेदकों की संख्या के लिहाज से देखें तो यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम 2022 देश की सबसे सफलतम आवासीय स्कीम है।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम की घूम मची हुई है। यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम- 2022 ने ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के अन्य प्रदेशों के विभिन्न सरकारी आवासीय स्कीमों के सभी पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम ने ऐसा रिकार्ड बनाया है जिसे भविष्य में किसी अन्य स्कीम के लिए तोड़ पाना आसान नहीं होगा। यमुना प्राधिकरण के 477 प्लॉट की आवासीय स्कीम में अब तक 1 लाख 20 हजार लोगों ने आवेदन किया है। यानी एक भूखंड पर 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदकों की संख्या का यह आंकड़ा 13 अक्टूबर तक का है। 14 अक्टूबर 2022 स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि है। यानी अतिम तिथि के आवेदकों के अंतिम आंकड़ों को जोड़ दें तो प्रति प्लॉट आवेदकों का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। यानी आवेदकों की संख्या के लिहाज से देखें तो यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम 2022 देश की सबसे सफलतम आवासीय स्कीम है।
यमुना प्राधिकरण कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आवासीय स्कीम 2022 में अब तक करीब 1.20 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। योजना में 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के 477 भूखंड हैं। स्कीम का ड्रा 16 दिसंबर को निकाला जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने 7 सितंबर को आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। पहले स्कीम में आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। बाद में आवेदकों के अनुरोध पर आवदेकों की रूचि को देखते हुए प्राधिकरण ने अंतिम तिथि 14 अक्टूबर कर दी थी। शुक्रवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। स्कीम में सबसे अधिक आवेदन 120 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए आए हैं। 120 मीटर के 262 भूखंडो के लिए इसमें 44349 लोगों ने फॉर्म भरा है। 60 मीटर के भूखंड के लिए 3134, 90 मीटर के भूखंड के लिए 7766, 162 मीटर के भूखंड के लिए 4032, 200 मीटर के भूखंड के लिए 11057, 300 मीटर के भूखंड के लिए 11719, 500 मीटर के भूखंड के लिए 737, 1000 मीटर के भूखंड के लिए 800 और 2000 मीटर के लिए भी 181 लोगों ने रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पैसे भी जमा करा दिया है। यमुना प्राधिकरण के पुराने आवासीय स्कीम को देखें तो अब तक किसी स्कीम में इतनी अधिक संख्या में आवेदन नहीं आये थे। यमुना प्राधिकरण ने 2019 में 952 भूखंड की योजना निकाली थी। इसमें 2241 आवेदन आए थे। इसी तरह 2020 में 971 भूखंड की योजना में 3613 आवेदन, 2021 में 418 भूखंड की योजना में 19716 आवेदन और 2021 में ही 415 आवासीय भूखंड की योजना में 16416 आवेदन आए थे। इस लिहाज ने आवासीय स्कीम 2022 ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।