यमुना विकास प्राधिकरण का कर्जा घटा, आमदनी बढ़ी

कोरोना काल में विभिन्न योजनाओं ने भरी तिजौरी

ग्रेटर नोएडा। विभिन्न प्रोजेक्ट्स के आने से यमुना विकास प्राधिकरण की चांदी हो रही है। प्राधिकरण की आय में आश्चर्यजनक उछाल देखने को मिला है। जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, नया वृंदावन इत्यादि प्रोजेक्ट यमुना प्राधिकरण के लिए लाभ का सौदा साबित हो रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक प्राधिकरण को 2 हजार करोड़ की आय हुई है। प्राधिकरण के इतिहास में पहली बार ऐसा हो सका है। अधिकारियों को उम्मीद है कि 31 मार्च तक यह आंकड़ा 2500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एयरपोर्ट आने से निवेशकों का रूख बढ़ा है। इसके अलावा फिल्म सिटी व राया सिटी जैसे प्रोजेक्ट्स ने इसकी गति को और बढ़ा दिया है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक प्राधिकरण की आमदनी 2000 करोड़ रुपये हो चुकी है। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 870 करोड़ रुपये के आसपास था। यह आमदनी दोगुनी से अधिक बढ़ी है। इस वित्त वर्ष की शुरूआत कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि में हुई थी। पिछले साल 22 मार्च को तालाबंदी लागू हो गई थी। इसके बावजूद यमुना प्राधिकरण ने बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। प्राधिकरण का पहले कर्ज 4750 करोड़ रुपये था। वर्तमान में अब 1800 करोड़ रुपये का कर्ज रह गया है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में आय का आंकड़ा 2500 करोड़ रुपये होने की संभावना है।