भूपेंद्र पटेल ने संभाली गुजरात की कमान

राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

गांधीनगर। सियासी उठा-पटक के बाद गुजरात को नए मुख्यमंत्री मिल गए हैं। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल ली। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शपथ ग्रहण की। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। अब नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी शुरू हो गई हैं। 2 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन होना है।

भाजपा ने 5 साल बाद पुन: किसी पाटीदार को सूबे की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके जरिए इस समाज को खुश करने की कोशिश की गई है। गुजरात में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर भाजपा ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में भूपेंद्र पटेल को सूबे की कमान सौंपी गई है। भूपेंद्र को रविवार को भाजपा की विधायक दल की मीटिंग में सर्वसम्मति से नेता चुना गया था। राजभवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की। वह सोमवार को गांधीनगर पहुंचे थे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन 2 दिन बाद होगा। उधर, रविवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि वह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है, इसलिए हम गुजरात के विकास कार्यों को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना है। बता दें कि भाजपा ने 5 साल बाद किसी पाटीदार पर पुन: भरोसा जताकर राज्य का दायित्व सौंपा है।